ईरान के साथ राजनयिक रास्ता खुला है : अमेरिका
राज एक्सप्रेस। अमेरिका के विदेश मंत्री एंटोनी ब्लिंकन ने कहा है कि परमाणु समझौते को पुनर्जीवित करने के लिए ईरान के साथ राजनयिक रास्ता खुला है। श्री ब्लिंकन ने एनपीआर रेडियो के दिए साक्षात्कार में कहा, ''पहला कदम के तौर पर ईरान को संधि का अनुपालन करना होगा। राष्ट्रपति जो बिडेन स्पष्ट कर चुके हैं कि यदि वे ऐसा करेंगे तो हम भी ऐसा ही करेंगे। कूटनीति का रास्ता अभी खुला है। ईरान अभी भी संधि का अनुपालन नहीं कर रहा है। इसलिए हमें यह देखना होगा कि वह क्या करता है।"
उल्लेखनीय है कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ईरान पर अधिक दवाब बनाने को लेकर परमाणु समझौता से अमेरिका को अलग कर लिया था, लेकिन मौजूदा राष्ट्रपति जो बिडेन ने इस संधि पर फिर से लौटने और ईरान के मिसाइल कार्यक्रम तथा पश्चिम एशिया के अन्य मुद्दों पर बातचीत का रास्ता अपनाने की बात कही थी।
श्री ब्लिंकन ने श्री बिडेन की बात का समर्थन करते हुए कहा कि समझौते के बिना ईरान घातक हथियारों के सामग्री का उत्पादन करने की क्षमता विकसित करने के करीब है। उन्होंने कहा, ''इसलिए मुझे लगता है कि हमें ईरान को परमाणु संधि में वापस लाने के लिए कोशिश करनी चाहिए। संभवत: ईरान अभी भी इस संधि में वापस लौटने के लिए तैयार है। यह उसकी अर्थव्यवस्था को कुछ प्रतिबंधों से राहत दिला सकता है। इसलिए मुझे लगता है कि ऐसा करने के लिए दोनों पक्षों में अभी भी रुचि है।"
डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।