आइये चर्चा करें इन 2 राजनेताओं की समान खूबियों के बारे में..

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ये दोनों राजनेताओं में एक जैसी खूबियां नजर आती हैं, तो आज हम इन राजनेताओं की खूबियों पर ही चर्चा करेंगे
Boris Johnson-Donald Trump
Boris Johnson-Donald TrumpEdited Photo

राज एक्‍सप्रेस। यह तो आप सभी जानते ही होंगे कि, अभी हाल ही में ब्रिटेन की कंजर्वेटिव पार्टी ने अपने नए प्रधानमंत्री के रूप में बोरिस जॉनसन को चुना है और वैसे देखा जाए, तो ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्ड जॉन ट्रंप (Boris Johnson-Donald Trump) ये दोनों राजनेताओं में एक जैसी खूबियां नजर आती हैं, तो आज हम इन राजनेताओं की खूबियों पर ही चर्चा करेंगे, जो समान प्रवृत्ति के हैं...

बोरिस जॉनसन ब्रिटेन के ट्रंप :

यहां हम आपको बता दें कि, जिस तरह से अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने रंगीन मिजाज के है, तो वहीं बोरिस जॉनसन भी उनसे कुछ कम नहीं हैं, क्योंकि उन्‍हें भी 'ब्रिटेन का ट्रंप' कहा जा रहा हैं। ये दोनों ही राजनेताओं का लुक, सुनहरे बाल, हेयरस्टाइल को देखा जाएं, तो इनके अंदाज काफी हद तक सामान ही है।

जॉनसन और ट्रंप का लुक :

अब हम बात करते है डोनाल्ड ट्रंप और बोरिस जॉनसन के लुक के बारे में अगर देखा जाएं,, तो ये दोनों नेताओं का लुक समान ही हैं, उनके बालों का रंग भी सुनहरा हैं और दोनों ही नेता बड़बोले हैं, अगर एक नजर से उन्‍हें देखा जाएं, तो दोनों की छवि समान लगती हैं। वैसे लंदन में बोरिस जॉनसन खासतौर पर अपनी बिखरी हुई हेयरस्टाइल के लिए ज्‍यादा प्रसिद्ध हैं, वहीं अगर हम डोनाल्ड ट्रंप की बात करें तो, वह भी कई बार बिखरी हेयरस्टाइल के अंदाज में नजर आ चुके हैं।

अब तक का राजनीतिक सफर :

अब बात करते हैं इन दोनों नेताओं के राजनीतिक सफर के बारे में, तो बोरिस जॉनसन का जन्‍म न्यूयॉर्क शहर में उच्च-मध्यम वर्ग के ब्रिटिश परिवार में हुआ, उन्‍होंने अपने करियर की शुरूआत पत्रकारिता से की, इसके बाद वह राजनीति में आ गए थे। जॉनसन लंदन के मेयर से लेकर विदेश मंत्री तक का सफर तय कर चुके है और अब प्रधानमंत्री पद की जिम्‍मेदारी संभाल रहे हैं। वहीं डोनाल्ड ट्रंप का जन्म क्वींस न्यूयार्क सिटी में हुआ, इन्‍होंने अपने करियर की शुरूआत में सबसे पहले तो अपने पिता की कंपनी में ही काम किया, इसके बाद वे एक अमेरिकी रियल एस्टेट कारोबारी, अमेरिकी बिजनेसमैन रहे हैं, ट्रंप काफी जाने-माने उद्योगपति रह चुके हैं। इसके बाद उन्होंने राजनीति में कदम रखा और फिलहाल अभी वे रिपब्लिकन पार्टी से अमेरिका के राष्‍ट्रपति पद की जिम्‍मेदारी संभाल रहे हैं।

अफेयर की सूची काफी दिलचस्‍प :

अगर हम डोनाल्ड ट्रंप और बोरिस जॉनसन के निजी जीवन पर नजर डालें तो, इनके अफेयर की सूची भी काफी दिलचस्‍प रही है। बोरिस ने अभी तक 2 जबकि, ट्रंप ने 3 शादियां की हैं। फिलहाल इस समय ब्रिटिश मीडिया में बोरिस के साथ-साथ एक गर्लफ्रेंड की भी चर्चा जोरो- शोरो से चल रही है। दरअसल बोरिस जॉनसन जब पहली बार प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास डाउनिंग स्‍ट्रीट पहुंचे, तो उस वक्‍त उनकी कार में ड्राइविंग सीट पर एक महिला कैरी साइमंड्स भी बैठी थी, जिस पर कई सवाल खड़ें हो रहे हैं, यहां तक की कोई उन्‍हें फर्स्‍ट लेडी की जगह, फर्स्‍ट गर्लफ्रेंड तक कहा जा रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com