कोरोना संकट के बीच एक बार फिर चर्चा में हैं अमेरिकी राष्ट्रपति

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने बयान के चलते हमेशा ही चर्चा में रहते हैं। वहीं, एक बार फिर राष्ट्रपति ट्रंप चर्चा का विषय बने नजर आ रहें हैं। जानिए, इस बार राष्ट्रपति ट्रंप क्यों हैं चर्चा में ?
Donald Trump Angry on Journalist Question at Press Conference
Donald Trump Angry on Journalist Question at Press ConferenceSocial Media

राज एक्सप्रेस। अमेरिका में एक तरफ कोरोनावायरस का बढ़ता प्रकोप और उससे मरते लोग एवं दूसरी तरफ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की से जुड़ी चर्चा। इन दोनों के चलते ही फिलहाल अमेरिका का नाम बार-बार सामने आ रहा है। हालांकि, डोनाल्ड ट्रंप अपने अजीबोगरीब बयान के चलते हमेशा ही चर्चा में रहते हैं। वहीं, अब एक बार फिर राष्ट्रपति ट्रंप चर्चा का विषय बने नजर आ रहे हैं। जानिए, इस बार अमेरिकी राष्ट्रपति का नाम क्यों है चर्चा में ?

अमेरिकी राष्ट्रपति एक बार फिर चर्चा में :

दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने कड़क स्वभाव के चलते हमेशा ही चर्चा का विषय बने रहते हैं उनका बिना सोचे समझे कुछ भी बयान दे देना ही उन्हें बार-बार हाईलाइट करता है। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ। व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक प्रेस कांफ्रेंस बुलाई थी। इस दौरान वहां कई पत्रकार शामिल हुए।

उनमें से एक पत्रकार द्वारा ट्रंप से पूछा गया कि, "अमेरिका में हर दिन हजारों लोगों की मौत क्यों हो रही हैं?"

इस प्रश्न पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने सख्त अंदाज में जवाब दिया कि, "इसका उत्तर चाइना से पूछें।"

इसके बाद जब पत्रकार में दूसरा सवाल पूछा कि, "आप इस तरह क्यों बोल रहे हैं ?"

इस सवाल पर ट्रंप में जवाब देना उचित ना समझते हुए कॉन्फ्रेंस छोड़ कर चले जाना उचित समझा और वह कॉन्फ्रेंस छोड़ कर चले गए।

आए दिन हो रही है प्रेस कॉन्फ्रेंस :

अमेरिका में जिस प्रकार कोरोनावायरस के मामले बढ़ रहे हैं, उन हालातों को देखते हुए अमेरिका के व्हाइट हाउस में लगभग हर दिन प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की जा रहे हैं। जिसमें राष्ट्रपति ट्रंप मुख्य रूप से हिस्सा लेते हैं और अमेरिका की स्थिति पर चर्चा करते हैं। इसी प्रकार यह प्रेस कॉन्फ्रेंस भी आयोजित की गई थी। जिसमें एक एशियाई अमेरिकी पत्रकार जियांग शामिल हुए थे और उन्होंने ट्रंप से सवाल पूछे थे। बताते चलें जियांग नेट्रम से पूछा था कि, "वह कोरोनावायरस परीक्षण को वैश्विक प्रतियोगिता के रूप में क्यों देखते हैं ? वो भी ऐसे हालातों में जब 80000 से भी अधिक अमेरिकी लोगों की मौत हो चुकी है। परंतु राष्ट्रपति ट्रंप गुस्सा हो गए और उन्होंने गुस्से में कह दिया कि, "मुझसे नहीं चाइना से पूछो"।

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का कहना :

इस मामले में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का कहना है कि, "मैं आपको बता रहा हूं कि, मैं ऐसा विशेष रूप से किसी के लिए नहीं कह रहा हूं। यह जवाब उन सभी के लिए है जो, मुझे मुझसे गलत सवाल पूछते हैं। इस पर जियांग ने कहा कि यह गलत सवाल नहीं है। इस पर ट्रम्प बोले इससे क्या फर्क पड़ता है। इतना कहने के बाद ट्रंप ने अन्य किसी पत्रकार के सवाल का जवाब नहीं दिया और वह प्रेस कॉन्फ्रेंस छोड़ कर चले गए।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com