Twitter पर वापसी को लेकर आया डोनाल्ड ट्रंप का बयान

पिछले साल अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का Twitter अकाउंट बैन कर दिया गया था। चूँकि, अब Twitter को एलॉन मस्क ने खरीद लिया है तो, Twitter को लेकर अब डोनाल्ड ट्रंप का बयान आया है।
Twitter पर वापसी को लेकर आया डोनाल्ड ट्रंप का बयान
Twitter पर वापसी को लेकर आया डोनाल्ड ट्रंप का बयानSyed Dabeer Hussain - RE

राज एक्सप्रेस। हर एप्लीकेशन अपनी लांचिंग के समय कुछ नियम व शर्ते रखती है, जिन्हें उस ऐप के यूजर्स को मानना ही पड़ती हैं। यदि किसी वजह से यूजर्स इन नियमों का उल्लंघन करते हैं तो, वो ऐप उनके अकाउंट को बिना किसी अनुमति के निलंबित कर देती है। भले वो कोई नेता, सेलिब्रिटी हो या आम आदमी। हालांकि, ऐप के द्वारा कुछ समय बाद उनके अकाउंट वापस रिस्टोर कर दिए जाते हैं, लेकिन कभी-कभी किसी बड़े कारण के चलते कंपनी यूजर को हमेशा के लिए ब्लॉक कर देती है। ऐसा ही कुछ पिछले साल अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ भी हुआ था। वहीं, Twitter को लेकर अब डोनाल्ड ट्रंप का बयान आया है।

Twitter को लेकर डोनाल्ड ट्रंप का बयान :

दरअसल, पिछले साल अमेरिका में हुए इलेक्शन के बाद पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को Twitter से बैन कर दिया गया था। चूँकि अब Twitter कंपनी को एलॉन मस्क ने खरीद लिया है और अब यह कंपनी उनकी हो गई है तो ऐसा माना जा रहा था कि, हो सकता है डोनाल्ड ट्रंप इस प्लेटफॉर्म पर दोबारा नजर आए, लेकिन उन्होंने इस मामले में साफ़ करते हुए कह दिया है कि, वह अब Twitter पर वापस नहीं लौटेंगे। बता दें, सोमवार को ट्रम्प ने यह जानकारी एक न्यूज एजेंसी से चर्चा के दौरान दी। उन्होंने बताया कि,

'मैं अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Twitter पर वापस नहीं आऊंगा। भले ही एलॉन मस्क अब उनके ट्विटर अकाउंट पर से बैन हटा लें। मैं अगले सात दिनों में औपचारिक रूप से अपने खुद के ट्रुथ (Truth) सोशल स्टार्टअप से जुड़ूंगा। मैं ट्विटर पर नहीं जा रहा हूं, मैं ट्रुथ पर रहने वाला हूं। मुझे उम्मीद है कि एलॉन ट्विटर खरीदने के बाद इसमें सुधार भी करेंगे। वे अच्छे इंसान हैं, लेकिन मैं ट्रुथ पर टिका रहूंगा।

डोनाल्ड ट्रंप, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति

क्यों हुआ था डोनाल्ड ट्रंप का अकाउंट सस्पेंड :

बताते चलें, अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव संपन्न होने के बाद बहुचर्चित सोशल मीडिया प्लेटफार्म Twitter ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बड़ा झटका देते हुए डोनाल्ड ट्रंप का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया था। Twitter ने इस कार्रवाई के पीछे का कारण अमेरिका के कैपिटल हिल्स पर हुई हिंसा को बताया है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म Twitter ने बताया था कि, 'ट्रंप ने Twitter के माध्यम से इस मामले में काफी हिंसात्मक और भड़काऊ बयान शेयर किए थे।' जो कि, Twitter की पॉलेसी का उल्लंघन है। इसी उल्लंघन के चलते ही कंपनी ने डॉनल्ड ट्रम्प का अकाउंट ट्विटर से हटा दिया था।'

क्या है Truth ?

जानकारी के लिए बता दें, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के ट्वीटर से बैन होने के बाद उन्होंने एक अपना एक सोशल मीडिया वेंचर Truth Social लॉन्च किया था। जो फिलहाल Apple App Store से ही डाउनलोड किया जा सकता है। यह 22 फरवरी को लांच हुआ था। यह भी एक प्रकार का सोशल मीडिया प्लेटफार्म है। जो अन्य प्लेटफार्म की तरह ही काम करता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com