रूस के 'कुरिल आइलैंड' पर महसूस किये गए भूकंप के भीषण झटके

जहां पूरी दुनिया में पहले ही कोरोना वायरस से हड़कंप मचा हुआ है वहीं, आज रूस के 'कुरिल आइलैंड' से भूकंप के झटकों की खबर सामने आई है। इन भूकंप के झटकों ने कुरिल आइलैंड को दहला कर रख दिया है।
Earthquake in Kuril Island Russia
Earthquake in Kuril Island RussiaKavita Singh Rathore -RE

राज एक्‍सप्रेस। देश में इन दिनों मौसम का मिजाज कुछ बदला-बदला सा नजर आ रहा है, जहां अब तक गर्मी आ जाना चाहिए थी तो, वहां अभी भी बारिश और ओले गिर रहे हैं। इन सब के बीच आज रूस के 'कुरिल आइलैंड' से भूकंप के झटकों की खबर सामने आई है। जहां पूरी दुनिया में पहले ही कोरोना वायरस से हड़कंप मचा हुआ है वहीं, इन भूकंप के झटकों ने कुरिल आइलैंड को दहला कर रख दिया है। बताते चलें कि, रूस भी कोरोना का दंश झेल रहा है और वहां भी कोरोना वायरस के चलते बहुत लोगों की मौत हो चुकी है।

भूकंप की तीव्रता :

रूस के 'कुरिल आइलैंड' पर भीषण भूकंप के झटके महसूस किये गए हैं। इन भूकंप के झटकों की तीव्रता यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के द्वारा 7.5 मापी गई है। आपको बता दें कि, यह तीव्रता कोई आम गति नहीं है, इस तीव्रता से आने वाले भूकंप बहुत ही मुश्किल से देखने को मिलते हैं। इतना ही नहीं इस तरह के भूकंप को सुनामी की श्रेणी में रखा जाता है। इसी के साथ इस तरह के भूकंप द्वारा बड़े स्तर पर हानि होने का खतरा बना रहता है। हालांकि, कुरिल आइलैंड में इस तीव्रता से भूकंप आने के बाद भी अभी तक किसी तरह की कोई हानि होने की खबर सामने नहीं आई है।

भूकंप का समय और केंद्र:

रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप का केंद्र रूस के कुरिल आइलैंड से लगभग 218 किलोमीटर दूर साउथ-साउथईस्ट के सेवेरो में मिला है .इसी के साथ रिपोर्ट से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस भूकंप के झटके बुधवार की दोपहर 2 बजकर 49 मिनट (स्थानीय समयानुसार) पर महसूस किये गए। भूकंप के झटके काफी तेज थे, लेकिन दोपहर का समय होने के कारण किसी तरह का कोई नुकसान न होने का अनुमान लगाया जा रहा है। USGS द्वारा बताया गया कि, 'भूकंप का केंद्र 59 किलोमीटर (37 मील) की गहराई में पाया गया है।

क्षति का आंकलन :

जानकारी के अनुसार, इस सुनामी जैसे भूकंप से हुए नुकसान या क्षति का आंकलन किया जा रहा है। इस तीव्रता से आये भूकंप के कारण USGS द्वारा सुनामी का अलर्ट जारी कर दिया था, हालांकि, कुछ समय बाद ही इसे वापस ले लिया गया था। सुनामी की स्थिति भांपते हुए कुरिल आइलैंड में क्षेत्रीय आपातकाल लगाते हुए लैंड को पूरी तरह खाली करा दिया गया है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com