अमेरिका में कोरोना के बाद अब भूकंप से लोग परेशान

हाल ही में लगातार कई देशों में आए भूकंप के झटकों से अन्य देशों में भूकंप का डर बढ़ गया है। वहीं, 2 दिसंबर को अमेरिका के नेवादा के एक इलाके में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए जाने की खबर सामने आई है।
Earthquake in Nevada of America
Earthquake in Nevada of AmericaSocial Media

USA Earthquake : जहां, पूरी दुनिया कोरोना का दंश झेल रही है। वहीं, प्राकृतिक आपदाओं का कहर भी लगातार जारी है। कभी भारत इसका शिकार होता है तो कभी कोई और देश। कई देश कोरोना के साथ ही भूंकप के झटकों का भी सामना कर रहे हैं। हाल ही में लगातार कई देशों में आए भूकंप के झटकों से इन देशों में कोरोना के साथ ही भूकंप के झटकों को लेकर डर और अधिक बढ़ गया है। वहीं, 2 दिसंबर को अमेरिका के नेवादा के एक इलाके में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए जाने की खबर सामने आई है।

भूकंप की तीव्रता :

दरअसल, अमेरिका के नेवादा में आज यानि बुधवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी -NCS) के अनुसार, रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.2 मापी गयी हैं। इन भूकंप के महसूस किये जाने की जानकारी नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी द्वारा साझा की गई। खबरों के अनुसार, अमेरिका के नेवादा में भूकंप के यह झटके महसूस होते ही लोग अपने-अपने घरों से बाहर आ कर खड़े हो गए।

भूकंप के केंद्र :

बताते चलें, अमेरिका के नेवादा में आए भूकंप का केंद्र नेवादा से 24 किलोमीटर दक्ष‍िण में बताया जा रहा है। भूकंप के केंद्र की जानकारी अमेरिका के जियोलॉजिकल सर्वे ने दी है। इसके अलावा फिलहाल भूकंप के इन झटकों से नेवादा में किसी तरह कोई नुकसान की खबर सामने नहीं आई है। गौरतलब है कि, कोरोना के मामलों में अमेरिका शुरुआत से लेकर अब तक टॉप पर बना हुआ है। यहां, कोरोना के मामले जंगल में लगी आग के सामान तेजी से बढ़ रहे हैं।

भूकंप के झटकों से डर का माहौल :

गौरतलब है कि, दुनियाभर के देशों से आये दिन लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जाने की खबर सामने आरही है। ऐसे में इन देशों के जिन राज्य में भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं। उससे लोगों में डर का माहौल है। बताते चलें, हाल ही में भारत के कई राज्यों जैसे, अरुणाचल प्रदेश, लद्दाक, जम्मू कश्मीर आदि में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। बता दें, भारत में कोरोना के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है। हालांकि, अभी तक जिन जगहों से भी भूकंप की खबरे सामने आई हैं उनमें से किसी भी जगह से किसी तरह के जान-माल के नुकसान होने की कोई खबर सामने नहीं आई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com