पाकिस्तान और तजाकिस्तान में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके

तजाकिस्तान और पाकिस्तान से भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए जाने की खबर सामने आई है। इन भूकंप के झटकों से फ़िलहाल किसी प्रकार के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है।
पाकिस्तान और तजाकिस्तान में महसूस किए भूकंप के तेज झटके
पाकिस्तान और तजाकिस्तान में महसूस किए भूकंप के तेज झटकेSocial Media

पाकिस्तान। जहां, पूरी दुनिया कोरोना का दंश झेल रही है। वहीं, कुछ देश कोरोना के साथ ही भूंकप के झटकों का भी सामना कर रहे हैं। हाल ही में भारत के कई राज्यों से आए दिन भूकंप के झटके महसूस होने से लोगों की मुश्किलें व डर और अधिक बढ़ रहा था। वहीं, अब आज यानि शनिवार को तजाकिस्तान और पाकिस्तान से भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए जाने की खबर सामने आई है। इन भूकंप के झटकों से फ़िलहाल किसी प्रकार के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है।

भूकंप की तीव्रता :

बताते चलें, भूकंप के यह झटके पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद, पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा प्रांतों सहित देश के उत्तरी क्षेत्रों में महसूस किए गए हैं। इस स्थानों में भूकंप झटके शुक्रवार की देर रात करीब 10 बजकर 31 मिनट पर महसूस किए गए। बता दें, पाकिस्तान में, इस्लामाबाद, लाहौर और पंजाब और पख्तूनख्वा के कई क्षेत्रों में भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग घरों से बाहर आ गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता काबूल में 6.4 मापी गयी। इन्हें भूकंप झटकों में शामिल किया जाता है। देश के अनेक हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस होने की जानकारी पाकिस्तान के मौसम विभाग ने दी।

नुकसान की कोई खबर नहीं :

खबरों की मानें तो, भूकंप की वजह से इस्लामाबाद, रावलपिंडी, लाहौर और अन्य शहरों के लोग अपने घरों से बाहर आकर खड़े हो गए थे। क्योंकि भूकंप की तीव्रता काफी तेज थी। हालांकि, भूकंप की तीव्रता तेज होने के बावजूद भी किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है।

कोरोना के आतंक के बीच भूकंप :

बताते चलें, दुनियाभर के कई देशों में कोरोना का आतंक बहुत तेजी से फैल रहा है, हालांकि, भारत में कोरोना के मामलों में पहले की तुलना में काफी कमी दर्ज की गई है। ऐसे में भूकंप के झटके इन देशों के लोगों की परेशानी की वजह बन रहे हैं। उधर भारत को कोरोना से भले ही थोड़ी राहत मिली हो, लेकिन भूकंप का कहर अभी भी भारत के राज्यों पर जारी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co