दक्षिणपूर्वी तुर्की में महसूस किए गए भूकंप के झटके

आज ही भारत के मिजोरम में 4.1 की तीव्रता से भूकंप आया था। वहीं, अब दक्षिणपूर्वी तुर्की में भी भूकंप के शक्तिशाली झटके महसूस किए जाने की खबर सामने आई है।
Earthquake Tremors In Turkey
Earthquake Tremors In TurkeyKavita Singh Rathore -RE

तुर्की। पूरी दुनिया भर में एक तरफ कोरोना का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है वहीं, दूसरी तरफ भूकंप के झटके भी लगातार जारी हैं, कभी भारत तो कभी किसी अन्य देश में भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। आज ही भारत के मिजोरम में 4.1 की तीव्रता से भूकंप आया था। वहीं, अब दक्षिणपूर्वी तुर्की में भी भूकंप के शक्तिशाली झटके महसूस किए जाने की खबर सामने आई है।

भूकंप की तीव्रता :

दरअसल, दक्षिणपूर्वी तुर्की में आज यानि गुरुवार को मध्यम तीव्रता से भारी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप के इन झटकों की तीव्रता राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी -NCS) के अनुसार, रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 5.4 मापी गयी। अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इन झटको को शक्तिशाली माना जाएगा। हालांकि, इस भूकंप से किसी प्रकार का कोई नुकसान या क्षति होने की कोई खबर सामने नहीं आई है। दक्षिणपूर्वी तुर्की के एक समाचार चैनल की खबरों के अनुसार, हाल ही में भूकंप के झटके पड़ोसी प्रांतों में भी महसूस किए गए थे।

आपदा और आपातकाल प्रबंधन का कहना :

आपदा और आपातकाल प्रबंधन प्रेसीडेंसी ने जानकारी देते हुए बताया है कि, पड़ोसी प्रांतों में कई दिनों से भूकंप के झटके महसूस किये जाते रहे हैं। वहीं, ईरान से सटी सीमा के पास वान प्रांत के ओजाल्प में भी हाल ही में 5.4 की तीव्रता से भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसके अलावा गवर्नर मेहमत इमिन बिलमेज ने बताया कि, भूकंप के केंद्र ओजाल्प में था। जहां से क्षति की कोई खबर नहीं है परंतु हमारी टीम अभी भी जांच में लगी है।

लगातार महसूस किए जा रहे भूकंप के झटके :

आज ही भारत के मिजोरम में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए है। वहीं बीते कई हफ्तों में भारत के दिल्ली, गुजरात जैसे कई राज्य में भी भूकंप आया था। इसके अलावा न्यूजीलैंड के साउथ आइलैंड के मिलफोर्ड साउंड में भी 5.9 की तीव्रता से तेज भूकंप आया था।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com