कोरोना के बढ़ते खतरे के चलते अमेरिका में इमरजेंसी घोषित

कोरोना वायरस वैश्विक महामारी का रूप ले चुका है और पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले रहा है, इस वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए राष्ट्रपति ट्रम्प ने अमेरिका में इमरजेंसी घोषित की है।
Emergency Declared In USA Due To Coronavirus
Emergency Declared In USA Due To CoronavirusSocial Media

हाइलाइट्स :

  • राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने की राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा की

  • राष्ट्रपति ट्रम्प भी कराएंगे अपनी कोरोना की जांच

  • USA में कोरोना वायरस के 2000 मामले, 50 की मौत

राज एक्‍सप्रेस। दुनियाभर में मंडरा रहा 'कोरोना वायरस' का संकट रोजाना बढ़ता ही जा रहा है। इस जानलेवा कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है।

संघीय सरकार की पूर्ण शक्ति का उपयोग करने के लिए मैं आधिकारिक तौर पर राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा करता हूं।
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प

कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते ही राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने अमेरिका के सभी राज्यों से आपात ऑपरेशन केन्द्र बनाने को कहा है। साथ ही ट्रम्प प्रशासन ने इस खतरनाक संक्रमण से निपटने के लिए अभूतपूर्व आर्थिक और वैज्ञानिक उपायों का सहारा ले लिया है एवं जानलेवा 'कोरोना वायरस' के खतरे से निपटने के लिए सभी राज्यों को 50 बिलियन डॉलर (करीब 3.69 लाख करोड़ रुपए) की सहायता की मंजूरी दी है।

ट्रम्प भी कराएंगे कोरोना की जांच :

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने यह भी कहा है कि, ''वे भी जल्द अपनी कोरोना की जांच कराएंगे, क्योंकि हाल ही में ट्रम्प ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो से मिले थे।'' खबरों के मुताबिक, ये बात भी सामने आई है कि, उनके प्रतिनिधिमंडल का एक अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।

बता दें कि, चीन के वुहान शहर से फैले इस वायरस 'कोरोना' ने वैश्विक महामारी का रूप ले लिया है और पूरी दुनिया इसकी चपेट में आती जा रही है।

अमेरिका में कोरोना के इतने मामले :

जानकारी के लिए बताते चलें कि, अमेरिका में इस जानलेवा 'कोरोना वायरस' के कारण अब तक 50 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 2000 से भी ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com