Essex lorry Massacre
Essex lorry MassacreSocial Media

बड़ा खुलासा-रेफ्रिजरेटेड लॉरी में मिले 39 विदेशी शव

लंदन : ब्रिटेन के एसेक्स काउंटी में एक रेफ्रिजरेटेड लॉरी कंटेनर में मिले 39 शवों को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। ये सभी 39 लोग चीनी नागरिक थे।

राज एक्‍सप्रेस। ब्रिटेन के एसेक्स काउंटी में एक रेफ्रिजरेटेड लॉरी कंटेनर में 39 लोगों के शव मिले थे, ये मामला इतिहास में सबसे बड़ी तफ़्तीश है और गुरूवार को इसका एक बड़ा खुलासा (Essex lorry Massacre) हुआ है।

सभी नागरिक चीन के हैं-

दरअसल, पुलिस द्वारा इस बात की पुष्टि की गई है कि, ये 39 लोगों की औपचारिक पहचान के तौर पर सभी लोग चीन के नागरिक हैं।

चीन के राजदूत ने किया ट्वीट :

ब्रिटेन में चीन के राजदूत लियो शियामिंग ने ट्वीट किया- ''उनके दूतावास ने भारी दिल के साथ मौत की रिपोर्ट को पढ़ा है। उनका दूतावास ब्रिटिश पुलिस के संपर्क में है।''

लॉरी चालक गिरफ्तार :

इस लॉरी चालक को हत्या के संदेह में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, इसका नाम मो रॉबिनसन और इससे पूछताछ के दौरान ही इस मामले का खुलासा हुआ है। बता दें कि, रॉबिनसन 8 महिलाओं और 31 पुरुषों की हत्या के मामले में संदिग्ध है।

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, यह बेल्जियम के जेब्रुज से टेम्स नदी के जरिए पुरफ्लीट पहुंचा था और उत्तरी आयरलैंड में अधिकारियों ने 2 घरों पर छापा भी मारा। इस मामले के लेकर नेशनल क्राइम एजेंसी इस पड़ताल में जुटी है कि, कहीं इस मामले में 'संगठित आपराधिक समूह' तो शामिल नहीं है।

क्‍या था मामला :

ये लॉरी बेल्जियम के ज़ेब्रूग से परफ्लीट पहुंची थी और ये लॉरी परफ्लीट पोर्ट से स्थानीय समय के मुताबिक करीब एक बजकर पांच मिनट पर रवाना हुई थी, एंबुलेंस स्टाफ ने ग्रेज़ के वाटरग्लैड इंडस्ट्रियल पार्क इलाके से बुधवार को इस गाड़ी में से यह शव बरामद किए थे।

वहीं डिप्टी चीफ़ कॉन्स्टेबल पिपा मिल्स ने कहा कि, उनकी प्राथमिकता मारे गए 39 लोगों की गरिमा बचाए रखना और ये तय करना है कि, उनके प्रियजन को जवाब मिल सके।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलिग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलिग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co