महासभा में पास हुआ गाजा में युद्धविराम का प्रस्ताव, भारत सहित 45 देशों ने बनाई मतदान से दूरी
दुनिया। गाजा में चल रहे हमास और इजरायल की बीच युद्ध के विराम का प्रस्ताव संयुक्त राष्ट्र महासभा में पास हो गया है। यह प्रस्ताव जॉर्डन की तरफ से रखा गया था । इस प्रस्ताव के पक्ष में 120 वोट तथा विपक्ष में मात्र 14 ही वोट पड़े। जिसमें संयुक्त राष्ट्र अमेरिका ने इस प्रस्ताव के विपक्ष में वोट किया साथ ही भारत और ब्रिटेन सहित 45 देशों ने इस प्रस्ताव से दूरी बना ली और मतदान में भाग ही नहीं लिया।
बताया जा रहा है कि, जॉर्डन द्वारा ले गए इस प्रस्ताव में इजराइल में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने वाले आतंकी समूह हमास का कोई भी उल्लेख नहीं किया गया था और इसके बिना ही गाजा में तत्काल और स्थाई संघर्ष विराम की मांग की गई थी ।जिस पर भारत और ब्रिटेन सहित 45 देश ने इस प्रस्ताव के मतदान से दूरी बना ली । भारत के अलावा इस प्रस्ताव में मतदान न करने वाले देशों में ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, जर्मनी, जापान और यूक्रेन इत्यादि शामिल रहे। हालांकि बड़ी बात यह थी कि, इजराइल का खुलकर समर्थन करने वाले जर्मनी और ब्रिटेन ने भी इस प्रस्ताव के विरोध में मत ना देकर मतदान से दूरी बनाई है।
इजराइल के समर्थन में इस प्रस्ताव का विरोध करने वाले देशों में अमेरिका, इजरायल, ऑस्ट्रिया, क्रोएशिया, हंगरी मार्शल द्वीप, चेक गणराज्य इत्यादि राष्ट्र शामिल रहे।
युद्ध विराम के प्रस्ताव पास होने के बाद इस पर इजरायल की तरफ से कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। जिसमें इसराइल ने आज के दिन को काला दिन बताया है । इस प्रस्ताव पर इजरायल के संयुक्त राष्ट्र महासभा में राजदूत गिलाद एरदान ने कहा है कि आज का दिन मानव जाति और संयुक्त राष्ट्र के लिए काला दिन है। इजरायल अत्याचार के खिलाफ कभी चुप नहीं बैठेगा । हमें अपनी रक्षा सुनिश्चित करने का अधिकार है और हमारी रक्षा तभी सुनिश्चित होगी जब हमास का खत्मा होगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।