जर्मनी ने चाइना को थमाया कोरोना से हुए नुकसान का बिल

कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में पूरी दुनिया भर के देश आ चुके हैं। इस इतने बड़े नुकसान के लिए पूरी दुनिया चाइना को जिम्मेदार मान रही है। इसी के तहत जर्मनी ने चाइना के खिलाफ कदम उठाया है।
Germany hands over 130 billion pound bill to China for Corona damage
Germany hands over 130 billion pound bill to China for Corona damage Kavita Singh Rathore -RE

राज एक्सप्रेस। चाइना के वुहान प्रांत से फैलना शुरू हुए कोरोना वायरस संक्रमण ने अब पूरी दुनिया भर में पसार लिए हैं। इतना ही नहीं अब कोरोना से होने वाली मौतों का आकंड़ा भी अब लाखों में पहुंच चुका है। वहीं इसकी चपेट में आने वाले लोगों संख्या अब पूरी दुनियाभर में लगभग 20 लाख के आंकड़े को भी पार कर चुका है। अधिक लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इस इतने बड़े नुकसान के लिए पूरी दुनिया चाइना को जिम्मेदार मान रही है। इसी के तहत जर्मनी ने चाइना के खिलाफ कदम उठाया है।

जर्मनी का कदम :

दुनिया के कई देश कोरोना वायरस के संक्रमण के लिए चीन को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। इन देशों में बड़े-बड़े शक्तिशाली देश जैसे अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस सभी शामिल हैं। इन्ही देशों में जर्मनी का नाम भी शामिल है। जर्मनी ने न केबल चाइना को जिमीदार ठहराया बल्कि उसे वैश्‍विक महामारी फैलाने का आरोप लगाते हुए 130 अरब यूरो का बिल भी थमा दिया है। जर्मनी के इस कदम से चीन का बड़ा झटका लगा है। जिससे चाइना बौखलाहट साफ़ दिखाई दे रही है।

अमेरिकी राष्‍ट्रपति की धमकी :

शनिवार को अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने चीन को चेतावनी देते हुए कहा कि, यदि चाइना ने ये हरकत जान-बूझकर की है तो, उसे इसके लिए उसे भारी कीमत चुकाना होगी। ट्रंप ने आगे कहा, ‘जब यह संक्रमण शुरू हुआ तभी इसे चीन इसे रोक सकता था, लेकिन चीन ने ऐसा नहीं किया और अब पूरी दुनिया इसके चपेट में है। यदि यह गलती थी तो ठीक है, लेकिन अगर यह जानबूझकर किया गया है तब इसके बुरे परिणाम होंगे।’

नुकसान की कीमत :

जर्मनी ने कोरोना जैसी जानलेवा महामारी से अपने देश में हुए नुकसान की कीमत 130 अरब यूरो बताई है और इससे संबंधित पूरी लिस्ट जर्मन के प्रसिद्ध अखबार ‘बिल्‍ड’ ने प्रकाशित भी की है। इस प्रकाशित हुई खबर के अनुसार, प्रत्येक व्यक्ति को लगभग 1784 यूरो का नुकसान उठाना पड़ा है। जिससे देश की GDP में काफी गिरावट दर्ज की गई है। जर्मनी ने इन सब नुकसान का जिम्मेदार चाइना को ठहराया इसके बाद जर्मनी का रवैया देख चाइना को बड़ा झटका लगा और चाइना बौखलाया हुआ सा नजर आया। चीन अब इसे राष्ट्रवाद को बढ़ावा देने और विदेशों से नफरत दर्शाने जैसे कदम बता रहा है। बता दें चाइना से ही प्राप्त हुई खबरों के अनुसार, कोरोना जैसे घातक संक्रमण की शुरुआत चाइना से हुई थी और चाइना ने इस खतरे को सारी दुनिया से छुपा कर रखने की कोशिश की।

अमेरिकी राष्ट्रपति लगा रहे लगातार आरोप :

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चाइना को लगातार घेरे में लिए हुए हैं और लगातार चाइना पर आरोप लगा रहे हैं कि, उसने किसी भी काम में पारदर्शिता नहीं रखी और ना ही उसके किसी काम में पारदर्शिता दिखाई देती है। इस घातक वायरस का स्तोत्र है चीन का वह बैट मार्केट फिर से शुरू भी कर दिया गया है।

जर्मनी में कोरोना के मामले :

रॉबर्ट कोच इंस्‍टीट्यूट के अनुसार के अनुसार, जर्मनी में अब तक कोरोनावायरस के लगभग 141,672 मामले सामने आ चुके हैं। जिनमें से मरने वालों की संख्या लगभग 4404 है। कोरोना के मामले के यह आंकड़े 'रॉबर्ट कोच इंस्टीट्यूट' द्वारा सोमवार को जारी किए गए।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com