आईएस आतंकवादी से शादी करने गई लड़की ने ब्रिटेन से माफी मांगी
आईएस आतंकवादी से शादी करने गई लड़की ने ब्रिटेन से माफी मांगीSocial Media

आईएस आतंकवादी से शादी करने गई लड़की ने ब्रिटेन से माफी मांगी

शमीमा बेगम ने आईटीवी प्रसारक के ''गुड मार्निंग ब्रिटेन शो" में कहा'' मैं ब्रिटिश लोगों से अपने को माफ करने के लिए कह रही हूं। मैंने बहुत ही कम उम्र में एक बड़ी गलती की थी।

लंदन। सीरिया में आईएस आतंकवादी के साथ विवाह करने के लिए सात वर्ष पहले भागी ब्रिटिश नागरिक शमीमा बेगम ने ब्रिटिश लोगों से माफी मांगते हुए कहा है कि वह अपने देश आकर आतंकवाद के सभी मामलों का सामना करने को तैयार हैं। इस मामले में ब्रिटिश सरकार ने बाद में उसकी नागरिकता छीन ली थी।

शमीमा बेगम ने आईटीवी प्रसारक के ''गुड मार्निंग ब्रिटेन शो" में कहा'' मैं ब्रिटिश लोगों से अपने को माफ करने के लिए कह रही हूं। मैंने बहुत ही कम उम्र में एक बड़ी गलती की थी और उस उम्र के अधिकतर बच्चों को पता भी नहीं होता है कि उन्हें अपने जीवन में क्या करना है। इस आयु में अधिकतर बच्चे भ्रमित होते हैं और वे आसानी से इस तरह की चीजों के झांसे में आकर आसानी से बेवकूफ बन जाते हैं।"

शमीमा जिस वक्त ब्रिटेन से सीरिया भागी थीं उस वक्त उसकी आयु मात्र 15 वर्ष थी और अब वह 22 वर्ष की हो चुकी है लेकिन सीरिया के एक शिविर में कैदी का जीवन बिता रही हैं। शमीमा ने हालांकि यह भी कहा कि वह जानती हैं कि ब्रिटिश लोगों के लिए उसे माफ करना बहुत कठिन होगा। उसने इस बात से इनकार किया कि वह आतंकवादी गतिविधियों में शामिल थीं और यह दावा भी किया कि वह केवल इसलिए सीरिया गई थीं क्योंकि वह सोचती थीं कि एक मुस्लिम लड़की होने के नाते वह उस समय बिल्कुल सही थीं।

उसने कहा '' मैं किसी तरह की हिंसक गतिविधियों में शामिल होनेे के लिए नहीं गई थी और मैं वहां एक आईएस लड़ाके के प्यार में पड़ कर उससे विवाह करने के लिए गई थी।" एक रिपोर्टर ने वर्ष 2019 में जब उसका इसी कैदी शिविर से इंटरव्यू लिया था तो उस वक्त उसने कहा था कि एक जिहादी के साथ शादी करने के लिए सीरिया आने में उसे कोई पछतावा नहीं हैं। इस कबूलनामे के बाद ब्रिटिश सरकार ने उसकी ब्रिटिश नागरिकता को समाप्त कर दिया था।

ब्रिटिश सुप्रीम कोर्ट ने फरवरी 2020 में नागरिकता समाप्त करने के ब्रिटिश सरकार के फैसले को सही ठहराया था और यह कहा था कि वह अपने नागरिकता संबंधी केस को लड़ने के लिए अपनी जन्मभूमि नहीं लौट सकती है। उसने ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जानसन से भी उसे स्वदेश लौटने की अनुमति देने की मांग करते हुए कहा है कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में मैं बेहद मददगार साबित हो सकती हूं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com