s. Jayshankar
s. JayshankarRaj Express

भारत ने कनाडा को 'जैसे को तैसा' दिया जवाब, कनाडाई राजनयिक को 5 दिन में देश छोड़ने का दिया आदेश

कनाडा द्वारा भारतीय राजनयिक को कनाडा से निकाले जाने के बाद भारत ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए कनाडा के राजदूत को देश छोड़कर जाने का आदेश दिया है।

हाइलाइट्स

  • भारत ने यह प्रतिक्रिया कनाडा द्वारा भारतीय राजदूत को निष्कासित करने के बाद की है

  • ट्रूडो ने कहा- भारत का खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या से संबंध

  • भारत ने कहा यह बेबुनियाद आरोप, खालिस्तानी आतंकियों की पनाहगार बना कनाडा

राज एक्सप्रेस। कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो द्वारा खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत का हाथ बताने और इसके बाद भारतीय राजनयिक को निष्कासित करने पर भारत ने गहरी नाराजगी जताई है। भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए भारत में कनाडा के राजजूत को देश छोड़कर चले जाने का आदेश दिया है। कनाडाई विदेश मंत्री मेलानी जोली ने सोमवार को भारतीय राजनयिक को निष्कासित कर दिया था। कनाडा की इस बेतुकी हरकत पक भारत ने जैसे को तैसा जवाब दिया है।

भारत विरोधी गतिविधियों को हवा दे रहे कनाडाई राजदूत

विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में बताया कि भारत में कनाडा के उच्चायुक्त को तलब किया गया और भारत में स्थित कनाडा के वरिष्ठ राजनयिक को निष्कासित करने के भारत सरकार के फैसले के बारे में सूचित किया गया। कनाडाई राजनयिक को 5 दिन के भीतर देश छोड़ने का आदेश दिया गया है। यह कार्रवाई भारत के आंतरिक मामलों में कनाडा के लगातार बढ़ते राजनयिक हस्तक्षेप और भारत विरोधी गतिविधियों में भागीदारी की वजह से लिया गया है।

भारत ने कनाडा के आरोपों को बताया बेबुनियाद

भारत ने मंगलवार को कनाडा सरकार के उन दावों को खारिज कर दिया कि खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में उसकी संलिप्तता थी। विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कनाडा द्वारा लगाए गए आरोपों को 'बेतुका करार दिया। भारत ने कहा हमने उनकी संसद में कनाडाई प्रधानमंत्री के बयान को देखा है और उनके विदेश मंत्री के बयान को खारिज कर दिया है।

बयान में कहा गया कि ऐसे ही निराधार आरोप कनाडाई प्रधान मंत्री ने हमारे प्रधान मंत्री पर लगाए थे। विदेश मंत्रालय ने कहा हम कानून के शासन के प्रति प्रतिबद्धता वाला लोकतांत्रिक देश हैं। हम कनाडा सरकार से अपनी धरती से सक्रिय सभी भारत विरोधी तत्वों के खिलाफ त्वरित और प्रभावी कानूनी कार्रवाई करने का आग्रह करते हैं। बयान में कहा गया है कि इस मामले में कनाडाई सरकार की निष्क्रियता लंबे समय से चिंता का विषय रही है।

खालिस्तानियों को आश्रय दे रहा कनाडा

दरअसल, भारत की यह प्रतिक्रिया कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के संसद में दिए गए बयान के बाद आई है। उन्‍होंने सोमवार को कहा था कि कनाडाई सुरक्षा एजेंसियां जून में ब्रिटिश कोलंबिया में खालिस्तान टाइगर फोर्स के प्रमुख हरदीप सिंह निज्जर की हत्या और भारत सरकार के एजेंटों के बीच संभावित संबंध के विश्वसनीय आरोपों की जांच कर रही हैं।

इस चौंकाने वाले आरोप के बाद कनाडाई विदेश मंत्री मेलानी जोली ने बताया कि उन्होंने इस घटना पर एक शीर्ष भारतीय राजनयिक को निष्कासित कर दिया है। उन्होंने कहा इस घटनाक्रम पर विदेश मंत्री एस जयशंकर को अपनी चिंताओं से अवगत करा दिया गया है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा, इस तरह के निराधार आरोप खालिस्तानी आतंकवादियों और चरमपंथियों से ध्यान हटाने की कोशिश हैं, जिन्हें कनाडा सरकार आश्रय देती है। वे भारत की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के लिए खतरा बने हुए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co