फेसबुक पोस्ट के चलते भारतीय मूल के प्रोफेसर को गंवानी पड़ी नौकरी

भारतीय मूल के प्रोफेसर को एक फेसबुक पोस्ट की कीमत नौकरी खोकर चुकानी पड़ी। प्रोफेसर का कहना है कि, उनके मज़ाक को गलत ढंग से लिया गया।
एक फेसबुक पोस्ट के कारण भारतीय मूल के प्रोफेसर को गंवानी पड़ी नौकरी।
एक फेसबुक पोस्ट के कारण भारतीय मूल के प्रोफेसर को गंवानी पड़ी नौकरी।@quibbleframeup

राज एक्सप्रेस। मैसाचुसेट्स के एक कॉलेज के भारतीय मूल के प्रोफेसर को फेसबुक पोस्ट लिखना भारी पड़ गया। प्रोफेसर आशीन फांसे ने फेसबुक पर लिखा कि, ईरान को बम हमले करने के लिए 52 अमेरिकी ठिकानों को चुन लेना चाहिए।

इस पोस्ट के बाद प्रोफेसर को कॉलेज से बर्खास्त कर दिया गया है। प्रोफेसर का कहना है कि, उनके मज़ाक को गलत ढंग से लिया जा रहा है।

पिछले हफ़्ते आशीन ने फेसबुक पोस्ट में लिखा था ‘अयोतुल्ला अली खुमैनी को अमेरिका के 52 सांस्कृतिक स्थलों की एक सूची ट्वीट करनी चाहिए। इनमें ..यूएम... मॉल ऑफ अमेरिका या अमेरिकन सेलेब्रिटी किम कार्दाशियां का आवास शामिल होना चाहिए।'

आशीन के वकील जेफरी पाइल ने न्यूयॉर्क टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा कि, आशीन के फेसबुक पोस्ट को लेकर हंगामा हुआ है। ‘आशीन का जन्म अमेरिका में हुआ। वह दक्षिण एशियाई मूल के हैं। कुछ लोगों ने समझ लिया कि, याचिकाकर्ता ईरानी या पश्चिम एशिया से हैं। मुझे लगता है कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि, उनका कॉलेज भी बचाव नहीं कर सका।'

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आशीन जिस कॉलेज में प्रोफेसर थे, ने कॉलेज से बर्खास्त करने की वजह बताई कि, ‘व्यक्तिगत फेसबुक पृष्ठ कॉलेज के मूल्यों और संस्कृति का प्रतिनिधित्व नहीं करता है।'

आशीन ने एक बयान जारी कर बताया कि, 'वह निराश और दुःखी हैं कि कॉलेज ने 15 वर्षों की सेवा को समाप्त करने का केवल इसलिए फैसला किया क्योंकि कुछ लोगों ने मजाक को गलत ढंग से समझ लिया।'

आपको बता दें, अमेरिका और ईरान के बीच एक वॉर छिड़ चुका है। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ईरान को धमकी भी दे चुके हैं कि, किसी भी अमेरिकी नागरिक और संपत्ति पर ईरान ने हमला किया तो उनकी ओर से ईरान की 52 खास जगहों पर हमला किया जाएगा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com