कोरोना वायरस को देखते हुए IndiGo ने चीन की उड़ानें निलंबित कीं

चीन के जानलेवा कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। इसीलिए भारतीय एयरलाइंस कंपनी इंडिगो ने दिल्ली से चेंगदू रूट पर अपनी सभी उड़ानें रद्द करने का फैसला किया है।
कोरोना वायरस को देखते हुए IndiGo ने चीन की उड़ानें निलंबित कीं
कोरोना वायरस को देखते हुए IndiGo ने चीन की उड़ानें निलंबित कींSocial Media

राज एक्सप्रेस। चीन में तेजी से फैल रह घातक कोरोना वायरस ने पूरे देश को चपेट में ले लिया है। तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस को देखते हुए बजट एयरलाइंस कंपनी IndiGo ने एक फरवरी से 20 फरवरी के बीच अपनी दिल्ली से चीन शहर चेंगदू के बीच चलाई जाने वाली फ्लाइट को कैंसिल कर दिया है। चीन में हालात को ध्यान में रखते हुए इंडिगो ने अपने यात्रियों और क्रू की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह ऐलान किया है।

इंडिगो एयरलाइन्स का कहना :

इंडिगो एयरलाइन्स ने कहा कि, चीन में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने के बाद बेंगलुरू-हांगकांग रूट पर 1 फरवरी से और दिल्ली-चेंगदू रूट पर एक फरवरी से 20 फरवरी तक उड़ानें रद्द कर दी गयी हैं। वहीं, एअर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि, विमान कंपनी ने अपनी दिल्ली-शंघाई की उड़ान को 31 जनवरी से 14 फरवरी तक के लिए रद्द कर दिया है।

बहरहाल, इंडिगो ने साफ किया कि, फिलहाल कोलकाता से चीन के ग्वानझू शहर के लिए उड़ाने जारी रहेंगी, लेकिन इनकी रोज़ाना मॉनिटरिंग होगी। कोरोना वायरस के प्रभाव के चलते इंडिगो ने 1 फरवरी से अपनी बेंगलुरू-हांगकांग फ्लाइट को कैंसिल करने की बात कही है।

चीन में अब तक इतने की मौत :

वायरस की चपेट में आने से चीन में मौतों का आंकड़ा अब 132 पहुंच गया है। देश में 6000 लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं। विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि, अगले 10 दिनों में स्थिति डरावनी हो सकती है। सरकार ने लोगों को घरों से बाहर न निकलने की सलाह दी है। भारत सरकार ने कहा कि, वुहान में 500 भारतीय हैं, जिन्हें सुरक्षित स्थानों पर रखा गया है।

यह देश हैं कोरोना वायरस की चपेट में :

संयुक्त अरब अमिरात में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया। दुनिया के करीब 16 देश इस वायरस की चपेट में हैं। थाईलैंड में 14, हॉन्गकॉन्ग में 8, ताइवान में 8, जापान, सिंगापुर, मकाऊ और मलेशिया में 7-7, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका में 5-5, दक्षिण कोरिया, फ्रांस और जर्मनी में 4-4, कनाडा और वियतनाम में 2-2, कंबोडिया और नेपाल में 1-1 मामले की पुष्टि हो चुकी है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com