राष्ट्रपति विडोडो ने भारत को सौंपी G20 की अध्यक्षता
राष्ट्रपति विडोडो ने भारत को सौंपी G20 की अध्यक्षताSocial Media

जी20 शिखर सम्मेलन के समापन समारोह में PM मोदी, राष्ट्रपति विडोडो ने भारत को सौंपी G20 की अध्यक्षता

इंडोनेशिया में जी20 शिखर सम्मेलन के समापन समारोह में बोले PM मोदी, हमें विकास के लाभों को ममभाव और समभाव से मानव मात्र तक पहुंचाना होगा। वैश्विक विकास महिलाओं की भागीदारी के बिना संभव नहीं है।

इंडोनेशिया। जी20 शिखर सम्मेलन का आज समापन होने जा रहा है। इस दौरान आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडोनेशिया के बाली में जी20 शिखर सम्मेलन के समापन समारोह में शामिल हुए। यहां इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने बाली शिखर सम्मेलन के समापन समारोह में भारत को G20 की अध्यक्षता सौंपी। अब भारत 1 दिसंबर से आधिकारिक तौर पर G20 की अध्यक्षता ग्रहण करेगा।

भारत और बाली के सदियों पुराने संबंध रहे हैं :

इंडोनेशिया में जी20 शिखर सम्मेलन के समापन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- अपनी आगामी जी20 अध्यक्षता के दौरान, भारत इंडोनेशिया द्वारा की गई शानदार पहलों को आगे बढ़ाने का प्रयास करेगा। भारत और बाली के सदियों पुराने संबंध हैं। भारत के लिए बाली की इस प्राचीन और महान भूमि पर जी20 अध्यक्षता पर सवार होना एक सौभाग्यशाली क्षण है। आपको विश्वास दिलाता हूं कि भारत का जी20 नेतृत्व समावेशी, महत्वाकांक्षी, निर्णायक और कार्रवाई उन्मुख होगा।

भारत अपनी G20 अध्यक्षता के दौरान, इंडोनेशिया के सराहनीय initiative को आगे बढ़ाने का भरसक प्रयत्न करेगा। भारत के लिए यह अत्यंत सुखद संयोग है कि हम G20 अध्यक्षता का दायित्व इस पवित्र द्वीप, बाली में ग्रहण कर रहे हैं। भारत और बाली का बहुत ही प्राचीन रिश्ता रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

वैश्विक विकास महिलाओं की भागीदारी के बिना संभव नहीं है :

आगे उन्‍होंने यह भी बताया- विडंबना यह है कि भारत ऐसे समय में राष्ट्रपति पद स्वीकार करने जा रहा है जब दुनिया भू-राजनीतिक तनावों, आर्थिक मंदी, महामारी और अन्य बड़ी बढ़ती चिंताओं से लड़ रही है। आज आवश्यकता है कि विकास के लाभ सर्वस्पर्शी और समावेशी हों। हमें विकास के लाभों को ममभाव और समभाव से मानव मात्र तक पहुंचाना होगा। वैश्विक विकास महिलाओं की भागीदारी के बिना संभव नहीं है। हमें अपने G-20 एजेंडा में महिलाओं के नेतृत्व में विकास को प्राथमिकता देनी होगी।

G-20 की अध्यक्षता हर भारतीय के लिए गर्व की बात है। हम अपने विभिन्न शहरों और राज्यों में बैठकें आयोजित करेंगे। हमारे अतिथियों को भारत की अद्भुदता, विविधता, समावेशी परंपराओं और सांस्कृतिक समृद्धि का पूरा अनुभव मिलेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co