एयरबेस पर खड़े नए नवेले 'राफेल'-उसी के पास ईरान का मिसाइल हमला
एयरबेस पर खड़े नए नवेले 'राफेल'-उसी के पास ईरान का मिसाइल हमलाPriyanka Sahu -RE

फ्रांस: एयरबेस पर खड़े नए नवेले 'राफेल'-उसी के पास ईरान का मिसाइल हमला

फ्रांस में यूएई के अल धाफ्रा हवाई ठ‍िकाने के पास ईरान ने कई म‍िसाइल दागे और इसी एयरबेस पर राफेल व‍िमान खड़े थे। वहीं, ईरान हमले के बाद भारतीय पायलट सुरक्षित स्‍थानों पर जाने को कहा गया।

फ्रांस: यहां एक तरफ भारत में दुनिया के सबसे ताकतवर लड़ाकू विमान राफेल के आने पर खासा उत्साह बना हुआ है, इसी दौरान ये खबर सामने आ रही है कि, दुबई अमेरिका के साथ चल रहे तनाव के बीच ईरान ने मंगलवार को संयुक्‍त अरब अमीरात स्थित फ्रांस के अल धाफ्रा हवाई ठिकाने के पास कई मिसाइलें दाग कर हमला किया।

अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने की पुष्टि :

इस बारे में अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने ईरानी मिसाइल टेस्‍ट की पुष्टि करते हुए कहा कि, ''ईरान ने मंगलवार को अलसुबह में स्‍ट्रेट ऑफ हरमुज के पास कई मिसाइलें दागी।'' सूत्रों के मुताबिक, ईरान की मिसाइलों ने खाड़ी में स्थित अमेरिकी और फ्रांसीसी सैन्‍य ठ‍िकानों के पास मिसाइल परीक्षण किया। कम से कम तीन मिसाइलों के समुद्र के अंदर गिरने की रिपोर्टें आ रही हैं।

बताया गया है कि, ईरान इस इलाके में सैन्‍य अभ्‍यास कर रहा है। ये ईरानी मिसाइलें कतर के अल उदेइद और यूएई के अल धाफ्रा हवाई ठिकाने के पास गिरीं। अल धाफ्रा में ही भारतीय वायुसेना के नए नवेले राफेल फाइटर जेट खड़े थे।

तो वहीं ईरानी मिसाइल हमले के बाद पूरे फ्रांसीसी एयरबेस को हाई अलर्ट पर रख दिया गया और भारतीय पायलटों को सुरक्षित स्‍थानों पर जाने के लिए कहा गया।

आज भारत पहुंचेंगे 5 राफेल :

बता दें कि, आज 29 जुलाई को फ्रांस से आ रहे पांच राफेल फाइटर जेट आज आज बुधवार सुबह 11 बजे अबु धाबी से उड़कर दोपहर करीब 2 बजे पांच रफाल हरियाणा के अंबाला एयर बेस पहुंचेंगे, इसके बाद ये ताकतवर विमान भारतीय वायुसेना के बेड़े में शामिल हो जाएंगे। 5 राफेल लड़ाकू विमानों की पहली खेप के भारत पहुंचने को लकर खासा उत्‍साह है, ये विमान लगभग 7 हजार किलोमीटर का सफर तय करके अंबाला वायुसेना अड्डे पर उतरेंगे।

तो वहीं, अंबाला एयरबेस और आसपास के क्षेत्रों में राफेल के भारत आने से पहले ही सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है और एयरबेस के आस-पास ड्रोन उड़ाने, फोटोग्राफी पर पाबंदी रहेगी। साथ ही एयरबेस के आस पास 3 किलोमीटर दायरे में धारा-144 भी लागू कर दी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com