मस्क के सऊदी अरब समेत अन्य देशों के साथ संबंध देखने योग्य : जो बाइडेन
वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि एलन मस्क के सऊदी अरब समेत अन्य देशों के साथ संबंध 'देखने योग्य' हैं। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक श्री बाइडेन से पूछा गया कि क्या मस्क ने राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा पैदा किया है और अगर सऊदी अरब ने ट्विटर को खरीदने में उनकी मदद की तो इसकी जांच होनी चाहिए। सऊदी अरब के राजकुमार अलवलीद बिन तलाल ने ट्विटर की 1.89 अरब डॉलर के शेयर खरीदे हैं।
व्हाइट हाउस में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान, एक रिपोर्टर ने बाइडेन से पूछा '' क्या आपको लगता है कि एलन मस्क अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा हैं और क्या अमेरिका को सउदी अरब समेत विदेशी सरकारों के साथ ट्विटर के संयुक्त अधिग्रहण की जांच करनी चाहिये।" इस पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा '' एलन मस्क का अन्य देशों के साथ सहयोग अथवा तकनीकी संबंध देखने लायक है। उन्होंने कहा, '' वह कुछ अनुचित कर रहे हैं या नहीं, मैं यह सुझाव नहीं दे रहा हूं। मैं सुझाव दे रहा हूं कि यह देखने लायक है। मैं बस इतना ही कहूंगा।"
मस्क ने लंबी कानूनी लड़ाई के बाद पिछले महीने ट्विटर पर अपना 44 अरब डालर का अधिग्रहण पूरा कर लिया है। इस सौदे को मस्क और अन्य निवेशकों के एक समूह द्वारा वित्तपोषित किया गया था। अमेरिकी वित्तीय निगरानी संस्था को दी गई एक फाइलिंग के अनुसार सऊदी अरब के प्रिंस अलवलीद नई कंपनी में दूसरे सबसे बड़े निवेशक हैं।
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, इस महीने की शुरुआत में डेमोक्रेटिक सीनेटर क्रिस मर्फी ने ट्विटर पर सऊदी अरब की हिस्सेदारी के राष्ट्रीय सुरक्षा निहितार्थ की तत्काल जांच की मांग की थी। एक प्रमुख विदेश संबंध उपसमिति का नेतृत्व करने वाले मर्फी ने एक पत्र में कहा, '' सार्वजनिक संचार में ट्विटर की महत्वपूर्ण भूमिका को देखते हुए, मैं सऊदी अरब सरकार के संभावित प्रभाव से चिंतित हूं।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।