#KimJongUn: कोमा में है किम जोंग, उनकी बहन संभालेगी सत्‍ता

#KimJongUn: नॉर्थ कोरिया के सुप्रीम लीडर 'किम जोंग उन' की हालत को लेकर ये खबर सामने आ रही है कि, वेे कोमा में हैं। तो वहीं एक पत्रकार का दावा-मुझे लगता है कि, उनकी मौत हो गई है...
कोमा में है किम जोंग उन-बहन संभालेगी सत्‍ता
कोमा में है किम जोंग उन-बहन संभालेगी सत्‍ताPriyanak Sahu -RE

#KimJongUn: दुनिया खतरनाक कोरोना वायरस महामारी की विपदा से जूझ रही है, इसी बीच उत्‍तर कोरिया के तानाशाह या कहे नॉर्थ कोरिया के सुप्रीम लीडर 'किम जोंग उन' को लेकर एक बुरी खबर आ रही है कि, उनकी हालत बेहद नाजुक है और वेे कोमा में हैं।

दिवंगत दक्षिण कोरियाई नेता किम डे जंग के पूर्व सहयोगी ने एक पोस्ट के जरिए किम जोंग के कोमा में जाने की बात कही, उन्होंने लिखा- कोई भी उत्तर कोरियाई नेता शक्ति या अधिकार किसी दूसरे नेता को तब तक नहीं सौंपेगा जब तक उसे तख्तापलट करके हटाया ना जाए।

बहन संभालेगी कमान :

मीडिया रिपोर्टर्स द्वारा सामने आ रही जानकारी के अनुसार, ''नॉर्थ कोरिया के सुप्रीम लीडर 'किम जोंग उन' कोमा में चले गए हैं और अब किम जोंग की कमान उनकी बहन किम यो-जोंग राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मामलों को संभालने की तैयारी कर रही हैं।''

पत्रकार का दावा-उनकी मौत हो गई है :

तो वहीं उत्तर कोरिया में काफी वक्त बिता चुके पत्रकार रॉय कैली ने ये दावा किया कि, ‘‘उस देश में इस हद तक गोपनीयता रखी जाती है कि वहां रहने वालों को भी नहीं पता चलता कि, देश में क्या हो रहा है। मुझे सच में लगता है कि उनकी मौत हो गई है लेकिन उस देश के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है।’’

तो वहीं दूसरी ओर ये दावा किया जा रहा है कि, किम जोंग उन कोमा में है, लेकिन वह अभी मरा नहीं है। एक पूर्ण उत्तराधिकार संरचना का गठन नहीं किया गया है, इसलिए किम यो-जोंग को सामने लाया जा रहा है, क्योंकि पद को को लंबे समय तक खाली नहीं रखा जा सकता है।

बता दें कि, इससे पहले भी तानाशाह 'किम जोंग उन' के स्‍वास्‍थ को लेकर पहले भी ऐसी खबरे सामने आई थी कि, नॉर्थ कोरिया के सुप्रीम लीडर 'किम जोंग उन' की हालत बेहद नाजुक है और वह जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। इस दौरान हार्ट (दिल) की सर्जरी हुई थी, जो सफल नहीं हुई। सर्जरी असफल होने के बाद उनकी हालत काफी ख़राब हो गई थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co