अमेरिका: कोरोना काल के बीच बेहद खतरनाक तूफान 'लॉरा' ने मचाई जबरदस्त तबाही

अमेरिका में कोरोना के कहर के बीच लुइसियाना और टेक्सास में जबरदस्त तूफान 'लॉरा' ने तबाही मचाई, तो वहीं लुइसियाना में बाढ़ के हालात बने हुए हैं। इसके अलावा 6 लोगों की मौत की जानकारी भी समाने आई हैै।
अमेरिका: कोरोना काल के बीच बेहद खतरनाक तूफान 'लॉरा' ने मचाई जबरदस्त तबाही
अमेरिका: कोरोना काल के बीच बेहद खतरनाक तूफान 'लॉरा' ने मचाई जबरदस्त तबाहीPriyanka Sahu -RE

अमेरिका। 2020 का साल पूरी दुनिया के लिए बेहद ही बेकार साबित हो रहा हैै, क्‍योंकि कुछ न कुछ आपदा धरती पर अपने तेवर दिखा ही रही है। वर्तमान में कोरोना वायरस एक काल बनकर दुनियाभर के देशों में पहले से ही छाया हुआ है और इस खतरनाक कोरोना वायरस के चपेट में सुपर पावर देश अमेरिका भी है, जो इस महामारी से सबसे ज्यादा जूझ रहा है। इसी बीच अब अमेरिका में एक ओर नई आपदा का खतरा मंडरा गया, यहां के शहरों में 'लॉरा' तूफान के कारण काफी तबाही मची हुई हैं।

बाढ़ की स्थिति उत्पन्न :

बताया गया है कि, अमेरिका के लुइसियाना और टेक्सास में बेहद जबरदस्त तूफान आया हुआ है और इस तूफान ‘लॉरा’ ने तबाही मचानी शुरू कर दी है, ये तूफान काफी विकराल रूप धारण कर चुका है। तूफान के लुइसियाना कैमेरोन पहुंचने पर वहां तेज हवाओं का दौर शुरू हो गया और अब ये बात भी सामने आ रही है कि, लुइसियाना में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। इस दौरान अलग-अलग घटनाओं के कारण छह लोगों की मौत होने की खबर समाने आई है, साथ ही संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचा है।

तो वहीं इस भीषण तूफान का असर लुइसियाना और टेक्सास में बिजली आपूर्ति पर भी पड़ा, यहां दोपहर बाद चार बजे (CST) तक लाखों लोग बिना बिजली के रहे। कई जगह बिलबोर्ड, लकड़ी के फ्रेम गिर गए, इमारतों में भी दरारें आ गईं और पेड़ गिरने की भी घटनाएं भी सामने आई हैं।

तबाही का निरीक्षण कर सकते हैं ट्रम्प :

इसके अलावा प्राप्‍त जानकारी के मुताबिक, अमेरिका के राष्‍ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प तूफान से मची तबाही का निरीक्षण करने के लिए इस सप्ताह के अंत में दौरा कर सकते हैं। वहीं, संघीय आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी (फेमा) मुख्यालय में ट्रंप ने कहा था कि, ''अभियान दल रिपब्लिकन नेशनल कंवेंशन (आरएनसी) में उनके भाषण को स्थगित करने पर विचार कर रहा है, ताकि वह टेक्सास, लुइसियाना और संभवतः अर्कांसस में मची तबाही का जायजा लेने जा सकें।''

वहीं राष्ट्रीय चक्रवात केंद्र ने बताया कि, तूफान लॉरा की वजह से 240 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवाएं चल रही हैं और राज्य में यह अपने साथ ‘विनाशकारी तूफान, खतरनाक हवाएं और अचानक बाढ़ जैसी स्थिति’ लेकर आया है। लूइजियाना और टेक्सस तटों की ओर बढ़ते हुए यह तूफान बेहद तेजी से श्रेणी चार में बदला था और तट से टकराते समय यह सबसे खतरनाक श्रेणी पांच में बदलने के कगार पर था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com