अफगानिस्तान आज भूकंप के तेज झटकों से दहला
अफगानिस्तान आज भूकंप के तेज झटकों से दहला Raj Express

अफगानिस्तान आज भूकंप के तेज झटकों से दहला

अफगानिस्तान में आज सुबह सुबह 6.1 तीव्रता का भूकंप आया, जिसे इस देश की धरती भूकंप के तेज झटकों से दहली है।

हाइलाइट्स :

  • अफगानिस्तान में भूकंप आया

  • भूकंप की तीव्रता 6.1 दर्ज

  • चार दिन के भीतर भूकंप के दो बड़े झटके महसूस

अफगानिस्तान। अफगानिस्तान देश बीते दिनों भूकंप के झटकों से उबरा भी नहीं था कि, एक बार फिर आज बुधवार को सुबह-सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए है। चार दिन के भीतर भूकंप के दो बड़े झटके महसूस हुए। भूकंप हेरात प्रांत की राजधानी से लगभग 28 किलोमीटर की दूरी पर था एवं भूकंप के झटके तुर्कमेनिस्तान और ईरान के बॉर्डर पर भी लगे है।

भूकंप की 6.1 तीव्रता दर्ज हुई

इस दौरान अफगानिस्तान में आए भूकंप की तीव्रता कितनी रही और भूकंप का केंद्र कहा था। इस बारे में राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, अफगानिस्तान में आज सुबह 06:11 बजे रिक्टर स्केल पर 6.1 तीव्रता का भूकंप आया है और भूकंप का केंद्र उत्तर-पश्चिम अफगानिस्तान की तरफ जमीन से 10 किमी नीचे बताया गया है।

बता दें कि, इससे पहले 7 अक्टूबर को भूकंप के जोरदार कई झटके महसूस किए गए थे। उस वक्‍त भूकंप की तीव्रता 6.2 बताई गई थी, भूकंप की इस भीषण तबाही के दौरान 2000 से अधिक लोगों की जान चली गई थी और 9 हजार से अधिक लोग घायल हुए थे। इसके अलावा 1,300 से ज्यादा घर तबाह होकर मलबे में बदल गए थे। इस बीच आज फिर भूकंप के जोरदार झटकों से अफगानिस्तान को बड़ा नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

अफगानिस्तान राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (ANDMA) के प्रवक्ता मुल्ला सैक ने बताया था कि, अब तक 20 गांवों के दो हजार घर पूरी तरह ढह चुके हैं। 4 हजार से अधिक मारे गए हैं। विभिन्न संस्थानों की 35 बचाव टीमों में कुल 1,000 से अधिक बचावकर्मी प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य कर रहे हैं। अफगानिस्तान के कार्यवाहक प्रधान मंत्री मोहम्मद हसन अखुंद ने सोमवार को हेरात प्रांत में प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने के लिए अधिकारियों के एक समूह का नेतृत्व किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co