ताइवान में ट्रेन पलटने से हुई बड़ी दुर्घटना में 36 की मौत, 72 से ज्यादा घायल

आज ही ताइवान के पूर्वी तट के पास एक ट्रेन के पलटने से बड़ा हादसा हो गया। इस दुर्घटना में 36 लोगों की जान चली गई। जबकि, 72 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है।
ताइवान में ट्रेन पलटने से बड़ी दुर्घटना
ताइवान में ट्रेन पलटने से बड़ी दुर्घटनाSocial Media

ताइवान। चीन से शुरू हुए कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में अपना आतंक मचा रखा है। इसी दौरान अलग-अलग देशों में प्राकृतिक आपदाओं और बड़ी दुर्घटनाओ का दौर भी जारी है। हालांकि, कई देशों में कोरोना का वैक्सीनेशन जारी रहने से हालातों में सुधार देखा जा रहा है, लेकिन इन देशों से सामने आ रही दुर्घटनाओं पर कोई लगाम नहीं लगी है। आज ही ताइवान के पूर्वी तट के पास एक ट्रेन के पलटने से बड़ा हादसा हो गया। इस दुर्घटना में 36 लोगों की जान चली गई।

ट्रेन पलटने से हुई बड़ी दुर्घटना :

दरअसल, आज ताइवान के पूर्वी तट के पास एक ट्रेन के पलटने की खबर सामने आई है। हालांकि, ये ट्रेन कुछ आंशिक रूप से पलटी थी, यानी ट्रेन के कुछ डिब्बे ही पलटे हैं। इस हादसे में 36 लोगों की मौत होने की पुष्टि हुई है। जबकि 72 से ज्यादा लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं। बता दें, मरने वालों का यह आंकड़ा कम से कम है। कुछ लोगों की हालात काफी गंभीर होने के कारण यह आंकड़ा और बढ़ भी सकता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, ट्रेन में कुल 350 यात्री सवार थे।

कैसे हुआ हादसा :

खबरों की मानें तो, यह हदसा शुक्रवार की सुबह करीबन 9 बजे के आसपास एक ट्रक के चलते हुए। क्योंकि एक ट्रक खड़ी चट्टान से गुजरते हुए सीधे नीचे आ ट्रेन की पटरियों पर आ गिरा और इतने में ही सुरंग से निकल रही ट्रेन आकर ट्रक से टकरा गई। यह हादसा कुछ इस प्रकार हुआ कि, एक तरफ ट्रेन सुरंग से बाहर आ रही थी और उधर ट्रक तुरंत ही ऊपर से गिरा जिससे किस्सी को बचने-बचाने का जरा सा भी समय नहीं मिला, इतनी सी देर में कोई कुछ कर नहीं सका और ट्रेन जाकर बहुत तेज ट्रक से टकराई और आगे के पांच डिब्बे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और इन्हीं डिब्बों में बेठे यात्रियों की जान भी चली गई।

सुरंग में फंसी ट्रेन :

खबरों की मानें तो, इस दौरान ट्रेन का अधिकतर हिस्सा हादसे के बाद अब तक सुरंग में फंसा हुआ है। जिसे निकालने की कोशिश जारी है, इस दौरान सुरंग में फंसी ट्रेन में फंसे लोग परेशान होकर ट्रेन से बाहर निकलने की कोशिशों में जुटे हैं इसके अलावा यह यात्री सुरक्षित स्थान पर पहुंचने के लिए दरवाजों, खिड़कियों और छत पर चढ़े हुए भी नजर आए। यह हादसा सरकारी छुट्टी के दिन तोरोको जॉर्ज दर्शनीय क्षेत्र के पास हुआ है। जानकारी मिलते ही हुआलियन काउंटी के बचाव विभाग के कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे। घायलों को निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया। साथ वालों की पहचान कर उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। बाकि के घायल लोगों का इलाज अस्पताल में जारी है।

बचाव विभाग के कर्मी ने बताया :

हुआलियन काउंटी के बचाव विभाग के कर्मी ने बताया है कि, 'एक डिब्बे का अंदरूनी हिस्सा पूरी तरह उखड़कर बगल की सीट पर आ गिरा है। यह दुर्घटना चार दिन के टॉम्ब स्वीपिंग उत्सव के पहले दिन हुई है।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com