इजरायली विदेश मंत्री से गुप्त मुलाकात के चलते लीबिया की विदेश मंत्री को छोड़ना पड़ा देश, जानिए पूरा मामला
हाइलाइट्स :
इजरायल पिछले काफी समय से मुस्लिम देशों के साथ अपने संबंध सुधारने की कोशिश कर रहा है।
इसी कड़ी में इजरायल और लीबिया भी अपने संबंध सामान्य करना चाहते हैं।
संबंध सामान्य करने की यह कोशिश लीबिया के लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आई।
राज एक्सप्रेस। इजरायल और मुस्लिम देशों के बीच विवाद किसी से छुपा हुआ नहीं है। हालत यह है कि इजरायल का नाम सुनते ही मुस्लिम देशों के कान खड़े हो जाते हैं। हालांकि इजरायल पिछले काफी समय से मुस्लिम देशों के साथ अपने संबंध सुधारने की कोशिश कर रहा है। उसने संयुक्त अरब अमीरात, बहरीन, सुडान और मोरोक्को जैसे देशों के साथ अहम समझौते भी किए हैं। इसी कड़ी में इजरायल और लीबिया भी अपने संबंध सामान्य करना चाहते हैं। हालांकि संबंध सामान्य करने की यह कोशिश लीबिया के लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आई। हालात यह बन गए हैं कि लीबिया की विदेश मंत्री को अपना देश ही छोड़ना पड़ गया। तो चलिए जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है?
हुई थी सीक्रेट मीटिंग
दरअसल हुआ यह कि पिछले हफ्ते रोम में फॉरेन मिनिस्टर्स की एक कॉन्फ्रेंस हुई थी। इस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने के लिए लीबिया की विदेश मंत्री नजला मंगौश और इजरायल के विदेश मंत्री एली कोहेन भी पहुंचे थे। इसी कॉन्फ्रेंस के बाद यह खबर आई कि दोनों देशों के विदेश मंत्रियों के बीच रोम में मुलाकात हुई थी। इसके बाद इजराइल सरकार के सूत्रों ने इस मुलाकात की पुष्टि कर दी।
लीबिया में शुरू हुआ बवाल
जब लीबिया के लोगों को पता चला कि उनकी विदेश मंत्री ने इजराइल के विदेश मंत्री के साथ मुलाकात की है तो उनका गुस्सा फूट पड़ा। मुस्लिम बाहुल्य लीबिया में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए। राजधानी त्रिपोली में आगजनी की घटनाएं हुईं। दूसरी तरफ प्रधानमंत्री अब्दुल हामिद ने अपनी विदेश मंत्री को सस्पेंड करते हुए, उनके खिलाफ जांच बैठा दी।
छोड़ना पड़ा देश
इस पूरे विवाद के बीच लीबिया की विदेश मंत्री नजला मंगौश को अपना देश छोड़कर ही भागना पड़ा। वह लीबिया से भागकर तुर्की चली गई है। वहीं दूसरी तरफ इजराइल का कहना है कि दोनों देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक इटली की सरकार ने करवाई थी और इस बारे में दोनों देशों के शीर्ष नेतृत्व को पता था। हालांकि इस गुप्त मुलाकात की पुष्टि करने के लिए इजराइल का विपक्ष अपनी सरकार की आलोचना कर रहा है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।