अमेरिका में बच्चों पर मंडरा रहा कोरोना, सात दिन में 1 लाख से ज्यादा बच्चे संक्रमित

अमेरिका में अब कोरोना का खतरा बच्चों पर मंडरा रहा है। ऐसा प्रतीत हो रहा है मानों यहां कोरोना की तीसरी लहर एंट्री कर चुकी है। क्योंकि, अमेरिका में सात दिन में 1 लाख से ज्यादा बच्चे संक्रमित पाए गए हैं।
अमेरिका में सात दिन में 1 लाख से ज्यादा बच्चे संक्रमित
अमेरिका में सात दिन में 1 लाख से ज्यादा बच्चे संक्रमितSocial Media

अमेरिका, दुनिया। आज भारत में तो कोरोना का आंकड़ा कम होता नजर आ रहा है, लेकिन यदि बात भारत के बाहर के देशों की करें, कुछ देश अब भी ऐसे है जहां कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है। ऐसे देशों में अमेरिका का नाम बड़े स्तर पर शामिल है क्योंकि, यहां अब कोरोना का खतरा बच्चों पर मंडरा रहा है। यहां, ऐसा प्रतीत हो रहा है मानों यहां कोरोना की तीसरी लहर एंट्री कर चुकी है। क्योंकि, अमेरिका में स्कूल जाने वाले बच्चे बड़ी संख्या में कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं।

बच्चों में कोरोना का संक्रमण :

दरअसल, पूरी दुनिया में आज कई देश ऐसे हैं, जहां आज भी कोरोना वायरस तेजी से पैर पसार रहा है। जहां, कोरोना की दूसरी लहर में ही कई बच्चों की जान जा चुकी थी। वहीं, अब अमेरिका से जो खबर सामने आई है वो आपको हैरान करके रख देगी। इतना ही नहीं आप कोरोना की तीसरी लहर की कल्पना भी कर सकते हैं। क्योंकि अमेरिका में मात्र सात दिन में 1.41 लाख बच्चे कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इस बारे में जानकारी अमेरिकन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स ने साझा की है। अमेरिकन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, अमेरिका में 11 नवंबर से 18 नवंबर के बीच 1,41,905 बच्चे कोरोना से संक्रमित हुए।

संक्रमण की रफ्तार :

अमेरिकन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स द्वारा दी गई जानकारी से इस बात का भी खुलासा हुआ है कि, यहां बच्चों में कोरोना के संक्रमण की रफ्तार में जो बढ़त दर्ज की गई है। वह बीते दो सप्ताह की तुलना में 32% तक ज्यादा है। खबरों की मानें तो, अमेरिका में बीते सप्ताह मिले कोरोना के मामलें के एक तिहाई मामले बच्चों से जुड़े पाए गए हैं। जबकि, हैरानी की बात यह है कि, अमेरिका में बच्चों की कुल आबादी 22% है। हालांकि, अब तक कोरोना की चपेट में कुल आबादी एक 3% से कम बच्चे आए हैं, इन आंकड़ों के मुताबिक, अमेरिका में अब तक 68 लाख से ज्यादा बच्चे कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com