Pak vs Zim : सुर्खियों में आए ‘मिस्टर बीन’
Pak vs Zim : सुर्खियों में आए ‘मिस्टर बीन’Syed Dabeer Hussain - RE

पाकिस्तान के खिलाफ जिम्बाब्वे की जीत से सुर्खियों में आए ‘मिस्टर बीन’, जानिए क्या है पूरा मामला?

जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति ने मैच के बाद पाकिस्तान को ट्रोल करते हुए ट्विटर पर लिखा है कि, ‘अगली बार, असली मिस्टर बीन भेजना।‘ तो चलिए जानते हैं कि आखिर माजरा क्या है?

राज एक्सप्रेस। ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी20 विश्वकप में गुरुवार को पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच हुए मैच में जिम्बाब्वे ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 1 रन से हरा दिया था। मैच में जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 130 रन बनाए, जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 129 रन ही बना पाई थी। पाकिस्तान के खिलाफ जिम्बाब्वे की जीत के बाद से ही सोशल मीडिया पर अचानक से मिस्टर बीन सुर्ख़ियों में आ गए। तो चलिए जानते हैं कि आखिर यह पूरा मामला क्या है?

जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति ने ली चुटकी :

मैच के बाद जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति ने अपनी टीम को बधाई देते हुए पाकिस्तान पर तंज कसा। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि, ‘जिम्बाब्वे की क्या शानदार जीत रही है। इसके लिए बधाई। अगली बार, असली मिस्टर बीन भेजना।’

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री का जवाब :

जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति के ट्वीट का पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने जवाब देते हुए लिखा है कि, ’हमारे पास भले ही असली मिस्टर बीन नहीं हो, लेकिन हमारे पास असली क्रिकेट भावना है और हम पाकिस्तानियों को वापसी करने की एक अजीब आदत है। श्रीमान राष्ट्रपति आपको बधाई। आपकी टीम ने वास्तव में आज अच्छा खेला।’

क्या है पूरा मामला?

दरअसल मिस्टर बीन एक मशहूर किरदार है, जिसे ब्रिटिश एक्टर रोवन एटकिंसन ने निभाया था। पाकिस्तान के रहने वाले आसिफ मुहम्मद भी रोवन एटकिंसन की तरह ही दिखते हैं। यही कारण है कि लोग उन्हें पाकिस्तानी मिस्टर बीन भी कहते हैं। साल 2016 में जिम्बाब्वे में एग्रीकल्चर शो नाम से एक इवेंट हुआ, जिसमें पाकिस्तानी कंपनी भी पार्टनर थी। इस इवेंट में मिस्टर बीन के नाम से टिकट बेचा गया, लेकिन पाकिस्तानी कंपनी ने इवेंट में नकली मिस्टर बीन यानी आसिफ मुहम्मद को बुला लिया। उसके बाद से ही जिम्बाब्वे के लोगों में इसको लेकर गुस्सा है।

कैसे बनी सुर्खियां?

दरअसल पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच मैच से पहले जिम्बाब्वे के एक प्रशंसक ने ट्विटर पर लिखा था कि, ‘जिम्बाब्वे के नागरिक होने के नाते वो पाकिस्तान को कभी माफ नहीं करेंगे क्योंकि एक बार पाकिस्तान ने नकली मिस्टर बीन भेज दिया था।’ इसी के साथ उन्होंने भविष्यवाणी करते हुए लिखा था कि, ‘हम मैच में इसका बदला लेंगे, पाकिस्तान को प्रार्थना करनी चाहिए कि बारिश उसे बचा ले।’ शुरुआत में तो पाकिस्तानी प्रशंसकों ने जिम्बाब्वे के प्रशंसक को खूब ट्रोल किया, लेकिन जिम्बाब्वे की पाकिस्तान खिलाफ जीत के बाद उनका ट्वीट सुर्ख़ियों में आ गया।

यह भी देखें :

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com