म्यांमार तख्तापलट : म्यांमार में 51 प्रदर्शनकारियों की मौत, 80 अन्य घायल

म्यांमार तख्तापलट : म्यांमार में सैन्य तख्तापलट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे कम से कम 51 प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई है और 80 अन्य घायल हो गये हैं।
म्यांमार में 51 प्रदर्शनकारियों की मौत, 80 अन्य घायल
म्यांमार में 51 प्रदर्शनकारियों की मौत, 80 अन्य घायलSocial Media

राज एक्सप्रेस। म्यांमार में सैन्य तख्तापलट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे कम से कम 51 प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई है और 80 अन्य घायल हो गये हैं। मानवाधिकार संगठन एसिस्टेंस एसोसिएशन फॉर पॉलिटिकल प्रिजनर्स (एएपीपी) ने यह जानकारी दी। इन प्रदर्शनकारियों की मौत रविवार को विरोध प्रदर्शन के बीच प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सुरक्षा बलों की कार्रवाई के दौरान हुई।

म्यांमार में सबसे बड़ा विरोध प्रदर्शन यांगून, मांडले, बागो और हपाकन में हुआ। म्यांमार में फरवरी में तख्तापलट के बाद शुरू हुये विरोध प्रदर्शनों में अब तक 126 प्रदर्शनकारियों की मौत हो चुकी है। विरोध प्रदर्शनों की शुरुआत से अब तक कम से कम 2,156 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया है और उन पर विभिन्न अपराधों के आरोप लगाते हुये मामले दर्ज किये गये हैं।

म्यांमार की सैन्य-संचालित एमआरटीवी के अनुसार यांगून में इस दौरान दो सुरक्षा अधिकारियों की भी मौत हो गई है। गौरतलब है कि एक फरवरी को म्यांमार की सेना ने नागरिक सरकार को हटाकर एक वर्ष के लिए आपातकाल की घोषणा कर दी। सेना ने तख्तापलट के बाद देश के कई मुख्य नेताओं को गिरफ्तार भी कर लिया है।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com