मोस्ट पॉपुलर शो ‘Man vs Wild’ में पहली बार शिरकत करेंगे भारत के PM

Man vs Wild के बारे में हर कोई जानता है और अब जल्द ही इस बार दुनिया के सभी लोग बहुत जल्द ही इस चर्चित शो में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का एक नया रूप एवं अनजाना पहलू देखेंगे।
Man vs Wild
Man vs WildEdited Photo

राज एक्‍सप्रेस। प्रकृति के नए-नए पहलुओं से परिचय कराने वाले बेयर ग्रिल्स का मोस्ट पॉपुलर शो ‘Man vs Wild’ के बारे में हर कोई जानता है और अब जल्द ही इस बार दुनिया के सभी लोग बहुत जल्द ही इस चर्चित शो में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का एक नया रूप एवं अनजाना पहलू देखेंगे। हालांकि, इस शो में पहले भी कई देशों के लोग जा चुके है, लेकिन ऐसा पहली बार है कि, भारत से पहली बार कोई व्‍यक्ति Man vs Wild का हिस्‍सा बन रहा है और वो शख्‍स ओर कोई नहीं हमारे देश भारत के प्रधानमंत्री हैं, जी हां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के इस नए रूप को देखने के लिए जनता काफी एक्साइटेड भी हैं।

कब टेलिकास्ट होगा ये शो:

यहां हम आपको बता दें कि, इस शो को देखने के लिए आपको सिर्फ थोड़ा इंतजार करना होगा, क्‍योंकि आप सभी के सामने Man vs Wild का ये मशहूर शो 12 अगस्‍त को रात 9 बजे टेलिकास्ट किया जाएंगा। इस शो को दुनिया के 180 देशों में देखा जा सकेगा, जिसमें PM मोदी जी Man vs Wild में जाने-माने होस्ट बेयर ग्रिल्स के साथ नजर आएंगे और यह खास जानकारी इंटरनेशनल टाइगर डे पर मशहूर जंगल लवर बेयर ग्रिल्स ने ही दी हैं।

Man vs Wild का पहला प्रोमो लॉन्च:

वैसे Man vs Wild का पहला प्रोमो लॉन्च हुआ है, जिसमें PM मोदी की एक झलक आप देख ही सकते हैं, मोदी जी वन एवं जीव संरक्षण को लेकर बेयर ग्रिल्स के साथ चर्चा करते हुए नजर आ रहे हैं और इसका 45 सेकंड का एक वीडियो प्रोमो भी अपलोड हुआ है, जिसमें प्रधानमंत्री जी को लंबी खरपतवार के बीच चलते हुए, बांस में चाकू बांधकर सुरक्षा के लिए हथियार तैयार व छोटी-सी नाव में सफर एवं जंगल के इस सफर के साथी बेयर ग्रिल्स के साथ हंसी- मजाक, हंसते-खिल खिलाते हुए देखा गया है। वैसे ये भी बताया जा रहा है कि, यह खास एपिसोड उत्तराखंड के ‘जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क’ में शूट किया गया है।

वीडियो प्रोमो को देखने के बाद जनता के रिएक्शन:

इस वीडियो प्रोमो को देखने के बाद जनता ने अपना रिएक्शन भी दिया, जिसमें किसी ने कहा- दो शेर एक साथ... 2 Tigar in 1 Pic, तो किसी का कहना ये है कि, I Can't Wait, मैं इंतजार नहीं कर सकता। इस तरह जनता ने अपने- अपने विचार दिए।

यहां देखें वीडियों :

इन चैनलों पर देख सकेंगे ये शो:

Man vs Wild का ये शो आप डिस्कवरी चैनल, डिस्कवरी HD वर्ल्ड, एनीमल प्लानेट HD वर्ल्ड, एनीमल प्लानेट, डिस्कवरी साइंस, जीत प्राइम HD, TLC, जीत प्राइम, डिस्कवरी साइंस, TLC HD वर्ल्ड, डिस्कवरी टर्बो, डिस्कवरी किड्स, डी तमिल पर देख सकते हैं।

ये हस्तियां भी कर चुकी मेजबानी:

बेयर ग्रिल्स के इस शो में कई अन्य हस्तियों को भी देखा जा चुका हैं, जैसा की आप सभी जानते है कि, बेयर ग्रिल्स अपना ये शो पिछले कई सालों से पेश कर रहे हैं और उनकी प्रसिद्धि का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि, PM मोदी से पहले अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, टेनिस प्लेयर रोजर फेडरर, हॉलीवुड स्टार केट विंस्लेट भी इस शो के एंकर बेयर ग्रिल्स के साथ जंगलों में मेजबानी करते नजर आ चुके है।

इस शो में सर्वाइवल स्किल पर फोकस:

बेयर ग्रिल्स का इस मोस्ट पॉपुलर शो Man vs Wild को पहली बार 13 साल पहले टेलिकास्ट किया गया था, यहां हम यह भी जान ले कि, आखिर इस शो में खासतौर पर फोकस क्‍या किया जाता है... तो इस शो में सर्वाइवल स्किल पर सबसे ज्‍यादा फोकस किया जाता है, आमतौर पर इस शो में जो शख्‍स मेजबानी करता है, उसे किसी खास जगह पर फंसा हुआ दिखाया जाता है और वह शख्‍स जिंदा रहने के लिए कई तरकीबें अपनाता हैं।

कौन है बेयर ग्रिल्स?

बेयर ग्रिल्स से जुड़ी बहुत सी बाते भी काफी दिलचस्प हैं, तो क्‍यों ना Man vs Wild के शो को देखनेसे पहले उनके बारे में कुछ जान लिया जाएं, बेयर ग्रिल्स का जन्म लंदन में 7 जून 1974 को हुआ था। उनका असली नाम एडवर्ड माइकल ग्रिल्स है, बेयर ग्रिल्स को कई भाषाओं का अच्छा ज्ञान है। उन्हें अंग्रेजी, स्पेनिश, फ्रेंच, अमेरिकन भाषा बहुत अच्छी तरह आती है। बेयर ग्रिल्स ने अपनी पहचान बनाने में अत्यधिक मेहनत की और वे काफी लंबे वक्‍त से टेलीविजन शो के जरिए एडवेंचर और प्रकृति के साथ जुड़े रहे, वे एक ऐसे व्यक्ति है जिन्होंने, ‘’जंगल-पहाड़-रेगिस्तान-समंदर’’ सब कुछ नाप दिया। बेयर ग्रिल्स वो ही शख्‍स है, जो कीड़े-मकोड़े, सांप और न जाने क्या-क्या खा सकते है एवं कहीं भी या ये कहे कि, हर तरह के माहौल में रह सकते है। उनकी इस पहचान ने ही बेयर ग्रिल्स को दुनिया में मशहूर बना दिया है।

इन पॉपुलर शो में कर चुके काम:

बेयर ग्रिल्स मैन वर्सेज़ वाइल्ड के अलावा एस्केप टू दि लीजन, बॉन सर्वाइवर/ वर्स्ट केस सिनारियो, एस्केप फ्रॉम हेल, मिशन सर्वाइव समेत कई पॉपुलर शो में काम कर चुके हैं। उन्‍होंने क्लाइंबिंग, पैराशूटिंग, सर्वाइवल, निरस्त्र युद्ध जैसे क्षेत्रों में भी महारत हासिल की है। बेयर ग्रिल्स वर्ल्ड स्काउट मूवमेंट के पहले चीफ एम्बेसडर हैं। वे एक पूर्व स्पेशल फोर्स कमांडो, कर्नल बेयर ग्रिल्स रॉयल मरीन कमांडो भी रह चुके हैं। बेयर ग्रिल्स ने 85 किताबें भी लिखी हैं, जिसमें से ‘स्वेट एंड टियर्स’ बेस्टसेलर रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com