दो साल के लॉकडाउन के बाद पर्यटकों के लिए खुला न्यूजीलैंड
दो साल के लॉकडाउन के बाद पर्यटकों के लिए खुला न्यूजीलैंडSocial Media

दो साल के लॉकडाउन के बाद पर्यटकों के लिए खुला न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड की सरकार ने दो साल से अधिक समय तक कोविड लॉकडाउन के बाद आखिरकार सोमवार को अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों के लिए अपनी सीमाएं खोल दीं।

वेलिंगटन। न्यूजीलैंड की सरकार ने दो साल से अधिक समय तक कोविड लॉकडाउन के बाद आखिरकार सोमवार को अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों के लिए अपनी सीमाएं खोल दीं। नए नियम के अनुसार 60 से अधिक देशों के लोगों को टीकाकरण और कोविड-निगेटिव होने पर प्रवेश करने की अनुमति होगी।

बीबीसी ने बताया कि न्यूजीलैंड के लोग मार्च से अन्य स्थानों से अपने देश आ रहे हैं और बाहरी देशों की यात्रा कर रहे हैं जबकि ऑस्ट्रेलियाई लोगों को अप्रैल से ही आने की अनुमति दी गई है।

न्यूजीलैंड में प्रवेश करने वाले यात्रियों में से एक डेविड बेन्सन ने कहा, ''मैं आखिरकार आज यहां हूं। मैं कभी भी इस देश के 6,000 मील के दायरे में नहीं रहा हूं और यहां पहली बार आया हूं। मैं घर पर हूं। यह सबसे अच्छा एहसास है जो मैंने अब तक किया है।"

न्यूजीलैंड ने कोरोना वायरस फैलने के बाद मार्च 2020 में अपनी सीमाओं को सील कर दिया था। यहां तक कि लौटने वाले नागरिकों को भी प्रवेश करने पर हफ्तों तक क्वारंटीन से गुजरना पड़ता था। इस साल की शुरूआत में सीमा को फिर से खोलने की घोषणा करती हुई प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने कहा, ''हमारा दक्षिण प्रशांत राष्ट्र दुनिया का वापस स्वागत करने के लिए तैयार है।"

बीबीसी ने एयर न्यूजीलैंड की एक प्रवक्ता के हवाले से कहा कि सोमवार को आने वाली पहली उड़ानें आगंतुकों के साथ-साथ लौटने वाले नागरिकों को भी ले गईं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co