किम जोंग के फोटोज ने दुनिया को चौंकाया
किम जोंग के फोटोज ने दुनिया को चौंकायाSocial Media

किम जोंग के कोमा में होने की अटकलों के बीच उनकी फोटोज ने दुनिया को चौंकाया

उत्‍तर कोरिया के सैन्‍य तानाशाह किम जोंग उन के स्वास्थ्य को लेकर जारी अटकलों के बीच उनकी कुछ तस्‍वीरें सामने आई हैं, जिससे दुनिया हैरान हुई, तो वहीं सभी कयासों पर विराम लग गया है।

उत्‍तर कोरिया : इस साल 2020 में पूरी दुनिया में कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी का संकल मंडराया हैै, तो वहीं दूसरी तरफ इस साल उत्‍तर कोरिया के तानाशाह या कहे नॉर्थ कोरिया के सुप्रीम लीडर 'किम जोंग उन' को लेकर भी रहस्य बना हुआ है।

किम जोंग के स्‍वास्‍थ की कयासबाजियों पर लगा विराम :

जी हां! आपने कई बार उत्‍तर कोरिया के तानाशाह 'किम जोंग उन' के स्‍वास्‍थ्य को लेकर खबर पढ़ी व सुनी होगी की उनकी हालत बेहद नाजुक है, कुछ दिन पहले किम जोंग उन के कोमा में रहने की खबरें काफी चर्चा मेें थीं, लेकिन हर बार की तरह इस बार भी उनके स्वास्थ्य खराब की अटकलों के बीच अचानक उनकी तस्‍वीरें सामने आती हैं, जिससे दुनिया हैरान व किम जोंग के सामने आते ही स्वास्थ्य खराब होने के संबंधी दावों की कयासबाजियों पर पूर्ण विराम लगा है।

किम जोंग-उन ने बुलाई आपातकालीन बैठक :

दरअसल, अब उत्‍तर कोरिया के सैन्‍य तानाशाह किम जोंग-उन को लेकर जो खबर सामने आई है वो ये है कि, वे मंगलवार को अपनी पार्टी के सदस्‍यों के साथ एक आपातकालीन बैठक में नजर आए और इसके सबूत के तौर पर उत्‍तर कोरिया की आधिकारिक न्यूज एजेंसी KCNA ने किम जोंग उन की तस्‍वीरें भी जारी की हैं, जिसमें वह पूरी तरह से स्‍वस्‍थ दिखाई दे रहे हैं। साथ ही ये भी बताया कि, उन्‍होंने यह बैठक कोरोना वायरस (Covid-19) से निपटने के इंतजामों के मद्देनजर बुलाई गई थी।

बता दें कि, साउथ कोरिया के एक पूर्व राजनयिक ने दावा किया था कि, नॉर्थ कोरिया के शासक किम जोंग उन कोमा में हैं। इसके ठीक कुछ ही दिन बाद नॉर्थ कोरिया की ओर से किम जोंग उन की तस्‍वीरें सामने आई। हालांकि उनकी ये फोटोज असल में किस तारीख की हैं, इसकी स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की जा सकती।

गौरतलब है कि, कुछ दिनों पहले ही ये खबर आई थी कि, किम जोंग उन की तबीयत ठीक नहीं है और उन्होंने अपनी बहन किम यो जोंग को कुछ अधिकार सौंप दिए हैं। तो वहीं दक्षिण कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति किम डे-जंग के पूर्व सहयोगी ने तो यहां तक ये दावा भी किया था कि, ''किम जोंग-उन अप्रैल से ही कोमा में हैं और अब उनकी सत्ता में वापसी मुश्किल है, लेकिन हर बार की तरह इस बार भी किम ने ऐसी अटकलों को खारिज कर दिया।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com