दुनिया को कोरोना वायरस का खौफ, नॉर्थ कोरिया कर रहा मिसाइल परीक्षण

सारी दुनिया में कोरोना वायरस का खौफ बढ़ता ही चला जा रहा है, इसी बीच नॉर्थ कोरिया ने मिसाइल परीक्षण कर दुनिया को सोचने पर मजबूर कर दिया है।
दुनिया को कोरोना वायरस का खौफ, नॉर्थ कोरिया कर रहा मिसाइल परीक्षण
दुनिया को कोरोना वायरस का खौफ, नॉर्थ कोरिया कर रहा मिसाइल परीक्षणSocial Media

राज एक्सप्रेस। सारी दुनिया में कोरोना वायरस का खौफ बढ़ता ही चला जा रहा है, पूरे विश्व में 6.5 लाख से ज्यादा लोग इस बीमारी से जूझ रहे हैं। इसी बीच नॉर्थ कोरिया ने एक बार फिर मिसाइल परीक्षण कर दुनिया को सोचने पर मजबूर कर दिया है। उत्तर कोरिया ने रविवार को समुद्र में दो संदिग्ध बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण कर सबको हैरत में डाल दिया। दक्षिण कोरिया ने इस मिसाइल परीक्षण को गलत माना है। दक्षिण कोरिया द्वारा कहा गया कि जिस वक्त पूरी दुनिया कोरोना वायरस महामारी से जूझ रही है, उस वक्त इस तरह का मिसाइल परीक्षण सही निर्णय नहीं है।

दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ ने बताया

इस पूरे घटनाक्रम पर दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ के ऑफिसर ने बताया कि रविवार की सुबह उत्तर कोरिया के पूर्व तटीय शहर वोनसान से निकली मिसाइल कोरियाई प्रायद्वीप और जापान के बीच समुद्र में गिरती नजर आई, इन मिसाइलों की अधिकतम ऊंचाई 30 किलोमीटर थी, जिसने 230 किलोमीटर तक का सफर अदा किया।

उत्तर कोरिया और अमेरिका की है, हर गतिविधि पर नजर

इस पूरे घटनाक्रम पर दक्षिण कोरिया और अमेरिका के खुफिया अधिकारियों की नजर बनी हुई है। ऐसे में मिसाइल के परीक्षण और मिली जानकारियों का विश्लेषण किया जा रहा है। उत्तर कोरिया की इस पूरी कार्रवाई को सेना की तरफ से गलत माना गया है। साथ ही महामारी के इस दौर में ऐसे परीक्षण को रोकने का आग्रह करने की बात सामने आ रही है। इस तरह के मिसाइल परीक्षण का जापान ने भी काफी विरोध किया है।

उत्तर कोरिया के शासक 'किम जोंग उन' इन गतिविधियों को होने में सहमति देते हैं, ऐसे में पूरी दुनिया में 'किम जोंग उन' की खराब छवि पेश होती आई है।

आपको बता दें, उत्तर कोरिया की तरफ से कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए कुछ अजीबो-गरीब अभियान चलाए जा रहे हैं, उत्तर कोरिया का दावा है कि वहां कोरोना वायरस के मामले बिल्कुल भी नहीं है। अगर विशेषज्ञों की राय समझी जाए तो उत्तर कोरिया दुनिया को झूठ पेश कर रहा है। विशेषज्ञों की राय में उत्तर कोरिया में इस वायरस से हालात बिगड़ सकते हैं, जिसका कारण वहां की चिकित्सा प्रणाली है, जो काफी खराब स्थिति में हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com