Omicron के लगातार बढ़ते कदम अब पहुंचे पाकिस्तान और क्यूबा

कई देशों के बाद पाकिस्तान और क्यूबा का नाम भी Omicron वेरिएंट के मामले सामने वाने वाले देशों की लिस्ट में शामिल हो गया है। जी हां, पाकिस्तान और क्यूबा से Omicron वैरिएंट के एक-एक मामले सामने आए हैं।
Omicron के बढ़ते कदम अब पहुंचे पाकिस्तान और क्यूबा
Omicron के बढ़ते कदम अब पहुंचे पाकिस्तान और क्यूबाSocial Media

Omicron update : आज भले ही पूरी दुनिया में कोरोना का कहर हल्का पड़ता नजर आरहा है, लेकिन इसी बीच अब दक्षिणी अफ्रीका में कोरोना वायरस का नया ओमिक्रॉन (Omicron ) वेरिएंट मिलने से सनसनी फैल गई है। पूरी दुनिया में Omicron का खौफ एक बार फिर बढ़ता नजर आरहा है। इसी बीच, अब कई देशों द्वारा दक्षिणी अफ्रीका से दूरी बनाने के बावजूद भी यह एक-एक करके कई देशों तक पहुँचता चला जा रहा है। वहीं, यह अब कई देशों के बाद पाकिस्तान और क्यूबा का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हो गया है। जी हां पाकिस्तान और क्यूबा से Omicron वैरिएंट के एक-एक मामलें सामने आए हैं।

पाकिस्तान और क्यूबा पहुंचा Omicron वेरिएंट :

दरअसल, अब तक दुनियाभर के देशों में आतंक मचाने वाले कोरोना वायरस के नए Omicron वेरिएंट का खौफ अब सबकी चिंता का विषय बन गया है। क्योंकि, अब यह एक-एक करके 30 से ज्यादा देशों तक अपने पैर पसार चुका है। वहीं, अब यह पाकिस्तान और क्यूबा भी जा पहुंचा है। जी हां, पाकिस्तान और क्यूबा में भी ओमिक्रॉन नाम के नए वेरिएंट की दस्‍तक हो चुकी है। यहां, कोरोना के नए Omicorn वेरिएंट के एक-एक मामलों की पुष्टि हुई है। बता दें, पाकिस्तान के राची में एक महिला Omicorn वेरिएंट से संक्रमित पाई गई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, जो महिला Omicorn वेरिएंट से संक्रमित पाई गई है उसने कोरोना की वैक्सीन नहीं लगवाई थी। वहीँ, ऐसे में एक खबर यह भी है कि, महाद्वीप में वैक्सीन की आपूर्ति प्रभावित हुई है।

दक्षिण अफ्रीकी सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल ने दी जानकारी :

दक्षिण अफ्रीकी सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल द्वारा हाल ही में दी गई जानकारी में बताया गया है कि, 'महाद्वीप में वैक्सीन की आपूर्ति प्रभावित हुई है।' वहीं, इस मामले में सीडीसी प्रमुख जॉन नेकेंगसॉन्ग ने कहा कि, 'भारत के सीरम इंस्टीट्यूट और वैश्विक टीकाकरण साझा कार्यक्रम कोवाक्स सुविधाओं के बीच यहां टीकों की आपूर्ति प्रभावित हुई।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com