दक्षिण अफ्रीका में ओमिक्रोन की स्थिति में सुधार,प्रतिबंधों में ढील
दक्षिण अफ्रीका में ओमिक्रोन की स्थिति में सुधार,प्रतिबंधों में ढीलSocial Media

दक्षिण अफ्रीका में ओमिक्रोन की स्थिति में सुधार, प्रतिबंधों में ढील

दक्षिण अफ्रीका में ओमिक्रोन का खतरा कम होने और संक्रमितों के अस्पतालों में भर्ती होने की घटती दर को देखते हुए सरकार ने रात्रि कर्फ्यू हटा दिया है।

केपटाउन। दक्षिण अफ्रीका में ओमिक्रोन का खतरा कम होने और संक्रमितों के अस्पतालों में भर्ती होने की घटती दर को देखते हुए सरकार ने रात्रि कर्फ्यू हटा दिया है। आधिकारिक सूत्रों से शुक्रवार को दी गई जानकारी में बताया गया कि देश में कोरोना संक्रमितों की घटती संख्या को देखकर लगता है कि कोविड-19 की चौथी लहर का सर्वाधिक घातक समय बीत चुका है। अब कोविड के संक्रमण से कुछ ही लोगों की मौत हो रही है। इसके मद्देनजर आधी रात से सुबह चार बजे के बीच लोगों की आवजाही पर लगी रोक हटा ली गई है और अब शराब की दुकानें रात 11 बजे बंद होने की जगह सामान्य लाइसेंस पर रात में खुली रखी जा सकेंगी।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार ओमिक्रोन की लहर के बावजूद देश के अस्पतालों में नियमित स्वास्थ्य सेवाओं के लिए आने वाले मरीजों को भर्ती करने की पर्याप्त जगह और सुविधाएं उपलब्ध हैं। कैबिनेट की विशेष बैठक के बाद जारी बयान में कहा गया कि कोरोना के नए मामलों की दर और अस्पतालों में मरीजों के भर्ती होने की दर देश के लगभग सभी प्रांतों में कम हुई है। 25 दिसंबर को खत्म हुए सप्ताह में देश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 89 हजार 781 पर पहुंच गया है जो एक सप्ताह पहले एक लाख 27 हजार 753 पर था।

गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका में पिछले माह कोरोना के नए वेरिएंट ने जबरदस्त कहर बरपाया था और इसका संक्रमण लोगों में बहुत तेजी से फैला था जिसके चलते सरकार ने बड़े पैमाने पर प्रतिबंध लगाए थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com