पाक प्रधानमंत्री इमरान खान ने दिया प्रधानमंत्री मोदी के पत्र का जवाब

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाक के प्रधानमंत्री इमरान खान को हाल ही में एक पत्र लिखा था। जिसका जबाव देते हुए प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने इस पत्र में एकबार फिर कश्मीर का मुद्दा उठाया था।
पाक प्रधानमंत्री इमरान खान ने दिया प्रधानमंत्री मोदी के पत्र का जवाब
पाक प्रधानमंत्री इमरान खान ने दिया प्रधानमंत्री मोदी के पत्र का जवाबPriyanka Sahu -RE

पाकिस्‍तान। साल 2019 के अगस्‍त में जम्‍मू-कश्‍मीर का विशेष दर्जा खत्‍म करने के बाद पाकिस्‍तान और भारत दोनों ही देशों के बीच काफी पहले से चल रही खटास और बढ़ गई थी और दोनों देशों के बीच पूर्णरूप से रिश्‍ते खत्म हो गए थे, लेकिन अब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाक के प्रधानमंत्री इमरान खान को हाल ही में एक पत्र लिखा था। जिसका जबाव देते हुए पाक प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने इस पत्र में एकबार फिर कश्मीर का मुद्दा उठाया था। इस बारे में खबरे मिडिया से बाहर आई थी। मिडिया के अनुसार, इमरान खान ने प्रधानमंत्री मोदी को यह पत्र 29 मार्च को लिखा था।

इमरान खान ने पत्र में लिखा :

दरअसल, पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने 29 मार्च को प्रधानमंत्री मोदी को एक पत्र लिखा था। इस पत्र के माध्यम से प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा था कि, 'मैं पाकिस्तान दिवस पर बधाई देने वाले आपके पत्र के लिए धन्यवाद देता हूं। पाकिस्तान के लोग इस दिन को एक स्वतंत्र, संप्रभु राज्य की कल्पना करने में हमारे संस्थापक पिता की बुद्धिमत्ता और दूरदर्शिता को श्रद्धांजलि देकर मनाते हैं जहां वे स्वतंत्रता में रह सकते हैं और अपनी पूरी क्षमता का एहसास कर सकते हैं। पाकिस्तान के लोग भी भारत सहित सभी पड़ोसियों के साथ शांतिपूर्ण, सहयोगी संबंध चाहते हैं।'

इमरान खान ने की थी वार्ता की बात :

प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने पत्र में लिखा था कि, 'जम्मू कश्मीर मुद्दा सहित दोनों देशों के बीच लंबित सभी मुद्दों का समाधान करने को लेकर सार्थक और नतीजे देने वाली वार्ता के लिए अनुकूल माहौल बनाना जरूरी है।' इसके अलावा अपने पत्र में उन्होंने कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में भारतीय लोगों के लिए शुभकामनाएं भी दीं।

प्रधान मंत्री मोदी ने का पत्र :

प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अपने पत्र में प्रधानमंत्री इमरान खान को एक पत्र के माध्यम से कहा था कि, ''एएक पड़ोसी देश के रूप में, भारत पाकिस्तान के लोगों के साथ सौहार्दपूर्ण संबंधों की इच्छा रखता है। इसके लिए, भरोसे का वातावरण, आतंक और शत्रुता से रहित माहौल जरूर है।'' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगे लिखते हैं, ''इस कठिन समय में मानवता के लिए, मैं आपको और पाकिस्तान के लोगों को COVID-19 महामारी की चुनौतियों से निपटने के लिए अपनी शुभकामनाएं देना चाहता हूं।''

आतंक मुक्त माहौल :

आतंक मुक्त माहौल को लेकर इमरान खान का कहना है कि, 'शांति तभी संभव है, यदि कश्मीर जैसे सभी लंबित मुद्दों का समाधान हो जाए।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com