पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज की इमारत में घुसे आतंकियों ने किया हमला

पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज में आतंकी हमले में 5 लोगों की मौत हो गई है व कई लोग बिल्डिंग में फंसे हुए हैं, जिन्हें निकालने की कार्रवाई की जा रही है। वहीं घटनास्थल पर पाकिस्तान रेंजर्स के जवान पहुंचे हैं।
 पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज की इमारत में घुसे आतंकियों ने किया हमला
पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज की इमारत में घुसे आतंकियों ने किया हमलाSocial Media

पाकिस्तान। पाकिस्तान से बड़ी खबर सामने आ रही हैं कि, करांची स्थित पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज की इमारत में आज सोमवार को आतंकी हमला हुआ है। यहां पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज में चार आतंकी घुसे और अंधाधुंध फायरिंग की।

आतंकी हमले में दो लोगों की मौत :

जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज आतंकी हमले में 5 लोगों की मौत हो गई है और 3 लोग घायल हो गए, तो वहीं कई लोग इमारत में फंसे हुए हैं। हालांकि, इन सभी को यहां से निकालने की कार्रवाई की जा रही है। हमले की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पाकिस्तान रेंजर्स के जवान पहुंच चुके हैं। सिंध रेंजर्स के मुताबिक, पाकिस्तान के स्टॉक एक्सचेंज में घुसे चारों आतंकियों को मार गिराया गया है।

करांची के आईजी का कहना है कि, हमलावरों ने कथित तौर पर पुलिस अधिकारियों के कपड़े पहने हुए थे, जो वो ऑफ ड्यूटी पर पहनते हैं। आतंकवादियों ने अत्याधुनिक हथियारों के साथ हमला किया और एक बैग ले जा रहे थे, जिसमें संभवत: विस्फोटक हो सकता है।

कैसे हुआ ये हमला :

पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, सुबह 9 बजे के आस-पास 4 आतंकी पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज की बिल्डिंग में घुसे और अंधाधुंध फायरिंग करना शुरू कर दी। साथ ही आतंकियों ने मेन गेट के पास ग्रेनेड भी फेंका। वहीं जानकारी के मुताबिक, पहला कारोबारी दिन होने के कारण काफी लोग एक्सचेंज में मौजूद थे। इसमें से एक हमलावर को गेट पर मारा गया, जबकि दो को स्टॉक एक्सचेंज के अंदर मारा गया।

मेन गेट को किया सील :

बताया गया है कि, पाकिस्तानी रेंजर्स और सिंध पुलिस के जवानों ने बिल्डिंग में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए पिछले गेट का उपयोग किया गया और मेन गेट को सील कर दिया गया है। लोगों को बाहर निकालने के लिए अब सुरक्षाकर्मी पूरी बिल्डिंग की तलाशी ले रहे हैं। सुरक्षाबलों ने बिल्डिंग के आस-पास का इलाका भी सील कर दिया है, आसपास की बिल्डिंगों पर स्लाइनपर्स भी तैनात किए हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com