पाकिस्तान: वायुसेना का विमान अटक के पिंडीघेब में दुर्घटनाग्रस्त

पाकिस्तान से आज पाकिस्तानी वायुसेना (PAF) के एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर सामने आई है। यह विमान नियमित प्रशिक्षण मिशन के दौरान अटक के पिंडीघेब में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
Pakistani Air Force plane crashes
Pakistani Air Force plane crashesKavita Singh Rathore -RE

पाकिस्तान। पाकिस्तान में पिछले दिनों बारिश कहर बरपा रही थी। साथ ही पाक में कोरोना के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं इन सब हालातों के बीच अब पाकिस्तान से पाकिस्तानी वायुसेना (PAF) के एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर सामने आई है। यह विमान नियमित प्रशिक्षण मिशन के दौरान अटक के पिंडीघेब में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हालांकि, विमान उड़ा रहे पायलट सुरक्षित हैं।

पाकिस्तानी वायुसेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त :

दरअसल, आज प्रशिक्षण मिशन के दौरान पाकिस्तानी वायुसेना का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हालांकि, इस हादसे में पायलट की जान बच गई है। क्योंकि, दुर्घटना के बाद पायलेट खुद को विमान से सुरक्षित बाहर निकालने में सफल रहा। इस बारे में जानकारी पाकिस्तान की मीडिया के मध्याम से सामने आई है। पाकिस्तान की मीडिया के मुताबिक, पाकिस्तानी वायुसेना (PAF) ने एक बयान जारी कर इस दुर्घटना की जानकारी दी थी। फिलहाल इस हादसे में किसी भी प्रकार के जान-माल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है।

PAF का बयान :

पाकिस्तानी वायुसेना (PAF) द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि, 'वायुसेना का एक विमान नियमित प्रशिक्षण मिशन के दौरान अटक के पिंडीघेब में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दौरान कोई भी हताहत नहीं हुआ है। पायलट ने खुद को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इस हादसे के कारणों को जानने के लिए पूरी जांच होगी और उसके लिए एक बोर्ड का गठन किया गया है जो इस घटना की जांच करेगा।' बताते चलें, पाक से इसी साल के दौरान अब तक इस तरह के विमान दुर्घटनाग्रस्त होने के चार मामले सामने आ चुके हैं। यह पांचवा हादसा हुआ है।

अब तक हुए हादसे :

  • पहला हादसा - मियांवली के पास जनवरी में पाकिस्तानी वायुसेना (PAF) का एक विमान प्रशिक्षण मिशन पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस दौरान इसे उड़ा रहे दोनों पायलटों की मौत हो गई थी। 

  • दूसरा हादसा - खैबर पख्तूनख्वा के मर्दन जिले में तख्त भाई के पास 12 फरवरी को भी नियमित प्रशिक्षण मिशन के दौरान को एक पाकिस्तानी वायुसेना (PAF) ट्रेनर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। जिसमें एक पायलट की जान चली गई थी।

  • तीसरा हादसा - लाहौर-मुल्तान मोटरवे के पास पाकिस्तानी वायुसेना (PAF) का एक मिराज विमान नियमित परिचालन प्रशिक्षण मिशन के दौरान ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। जिसमें एक पायलट की जान चली गई थी।

  • चौथा हादसा - मार्च में पाकिस्तानी वायुसेना (PAF) का एक एफ-16 विमान परेड के लिए रिहर्सल के दौरान इस्लामाबाद में शकरपेरियन के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। जिसमें एक विंग कमांडर की जान चली गई थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co