पाकिस्तान के विदेश मंत्री मोहम्मद कुरैशी कोरोना पॉजिटिव

भारत सहित अलग-अलग देशों में भी कोरोना के मामलों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। वहीं, अब पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह मोहम्मद कुरैशी के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है।
Pakistani Foreign Minister Corona positive
Pakistani Foreign Minister Corona positiveSocial Media

नई दिल्ली। देश में दिन प्रति दिन कोरोना के मामले बहुत तेजी से बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, भारत सहित अलग-अलग देशों में भी कोरोना के मामलों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। यह एक ऐसी बीमारी है जो गरीबी-अमीरी, नेता-अभिनेता कुछ भी देख कर नहीं होती है। यह किसी को भी हो सकने वाली जानलेवा बीमारी है। वहीं, अब पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह मोहम्मद कुरैशी भी कोरोना के प्रकोप से नहीं बच सकें। जी हां, पाकिस्तानी विदेश मंत्री के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है।

पाकिस्तान के विदेश मंत्री कोरोना पॉजिटिव:

दरअसल, पाकिस्तान में भी कोरोना का आंकड़ा लगातार बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। इसी बीच पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह मोहम्मद कुरैशी के बी कोरोना से संक्रमित होने की खबर सामने आई है। बता दें, यह जानकारी उन्होंने स्वयं अपने ट्वीटर अकाउंट द्वारा ट्वीट कर दी है। जानकारी देने के अलावा वह अब होम क्वारंटाइन हो गए हैं। हालांकि, वह चिकित्सा टीम की निगरानी में है। बता दें, विदेश मंत्री कुरैशी ने ट्वीट कर कहा कि,

आज दोपहर मैंने हल्का बुखार महसूस किया और तुरंत घर पर खुद को छोड़ दिया। मैंने अब कोविड-19 के संक्रमण की पुष्टि हो गई है। अल्लाह की कृपा से मैं मजबूत और ऊर्जावान महसूस करता कर रहा हूं। मैं घर से अपने कर्तव्यों को निभाना जारी रखूंगा। कृपया मुझे अपनी प्रार्थनाओं में रखें।
शाह मोहम्मद कुरैशी, पाकिस्तान के विदेश मंत्री

पाकिस्तान में कोरोना की स्थिति :

बताते चलें, पाकिस्तान में अब तक कोरोना के संक्रमण से अब तक दो मंत्रियों सहित पांच विधायकों की मौत हो चुकी है। वहीं, अभी हाल ही में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के 10 खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई थी। इसके अलावा पाक में कोरोना का आंकड़ा 2,21,869 हो गया है। इनमें 4,551लोगों की मौत कोरोना के चलते हो चुकी है और 1,13,623 लोग कोरोना से ठीक हो कर स्वस्थ हो चुके हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com