पाकिस्तानी PM इमरान खान को लगी कोरोना वैक्सीन, अस्पतालों की खत्म हुई वैक्सीन

भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान के प्रधान मंत्री इमरान खान को अब कोरोना की वैक्सीन लगाई गई है। जबकी पाक के अस्पतालों से वैक्सीन खत्म होने की बात भी सामने आई है।
पाकिस्तानी PM इमरान खान को लगी कोरोना वैक्सीन, अस्पतालों की खत्म हुई वैक्सीन
पाकिस्तानी PM इमरान खान को लगी कोरोना वैक्सीन, अस्पतालों की खत्म हुई वैक्सीनSocial Media

पाकिस्तान। जहां भारत में कोरोना के मामलों के साथ ही तेजी से कोरोना वैक्सीन का वैक्सीनेशन भी जारी है। उसी तरह अन्य देशों में भी देश में वैक्सीनेशन शुरू हो चुका है। जहां यहां कुछ दिनों पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोरोना की वैक्सीन की पहली डोज दी गई थी, वहीं, भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान के प्रधान मंत्री इमरान खान को अब कोरोना की वैक्सीन लगाई गई है। जबकि पाक के अस्पतालों से वैक्सीन खत्म होने की बात भी सामने आई है।

पाकिस्तानी PM को लगी कोरोना वैक्सीन :

दरअसल, भारत के साथ ही अन्य देशों में भी अब कोरोना के बढ़ते प्रसार के साथ ही वैक्सीनेशन भी शुरू कर दिया गया है। इन देशों में पाकिस्तान का भी नाम शामिल है। वहीं, गुरुवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी कोरोना की वैक्सीन लगवाई। पाक में अब चाइना की वैक्सीन 'सिनोफार्म' की डोज देना शुरू की जा चुकी है। इसी बीच भारत में जहां वैक्सीनेशन की मुहिम तेज है और भारत अन्य देशों में वैक्सीन का निर्यात भी कर रहा है। वहीं, पाक के अस्पतालों से वैक्सीन खत्म होने की खबर सामने आई है। क्योंकि, पाक के हालात बद से बदतर नजर आरहे हैं। यहां कोरोना का आंकड़ा जंगल में फैली आग के सामान बढ़ रहा है।

तीन बड़े अस्पतालों में आई वैक्सीन की कमी :

पाकिस्तान में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच यह बड़ी खबर सामने आई है कि, पाक के अस्पतालों पर कोरोना से संक्रमित मरीजों का लोड बढ़ता ही जा रहा है, ऐसे में लाहौर के तीन बड़े अस्पतालों (मेयो हॉस्पिटल, सर्विसेज हॉस्पिटल और जिन्नाह हॉस्पिटल ) में कोरोना वैक्सीन ही खत्म हो गई है। जबकि इन अस्पतालों में वैक्सीनेशन के लिए लोग बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं और अस्पतालों में स्वास्थ्यकर्मियों को लगाने के लिए तक वैक्सीन नहीं है। जिसके चलते लोगों को ऐसे ही अपने घर भेजना पड़ रहा है हालांकि, अस्पताल प्रशासन ने बताया है कि जल्द ही अस्पतालों में सिनोफार्म वैक्सीन की खेप पहुंचाई जाएगी। पाकिस्तान वैक्सीन के लिए चीन पर निर्भर है।

पाक में कोरोनावायरस की तीसरी लहर :

बताते चलें, पाकिस्तान में कोरोना के मामलों में बहुत तेजी से बढ़त दर्ज की जा रही है। NCOC के मुताबिक, पाकिस्तान में अब तक कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 13,717 पर पहुंच गया है। जबकि, कुल संक्रमितों की संख्या 24,592 पर पहुंच गई है। पाक में पिछले 24 घंटों में 3,495 नए मामले सामने आये हैं। ऐसा कहा जा रहा है पाक में वर्तमान समय में कोरोनावायरस की तीसरी लहर देखी जा रही है।

स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया :

पाक के स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया है कि, 'देश में लगातार कोविड-19 मामलों के बढ़ने के चलते पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 7.8 फीसदी हो गया है। नेशनल कमांड एंड ऑपरेटर सेंटर (NCOC) ने बताया है कि, 24 घंटे में पाकिस्तान में कोरोना के चलते 61 लोगों ने जान गंवाई है। संक्रमण को तेजी से फैलने से बचाने के लिए सरकार लगातार पाक की जनता से गुजारिश कर रही है कि वे कोरोना के नियमों का पालन करें।

पाक को मिलेगी कोवैक्स की वैक्सीन :

पाक फिलहाल कोरोना की वैक्सीन के लिए चीन पर निर्भर है, लेकिन अब पाकिस्तान को जल्द ही कोवैक्स की भी वैक्सीन मिलने वाली है। बताते चलें, कोवैक्स विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा शुरू की गई एक पहल है। इस पहल के तहत गरीब और कम आय वाले देशों को WHO की तरफ से अन्य देशों की वैक्सीन दी जाएगी। कोवैक्स के तहत पाकिस्तान को कुल कोरोना वैक्सीन के 17,160,000 डोज दिए जाएंगे। पाकिस्तान में अभी स्वास्थ्यकर्मियों और 60 साल से अधिक आयु वाले लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जा रही है। इसके अलावा पाक में कोरोना के चलते पाबंदियां और अधिक बढ़ा दी गई हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com