ब्रिटेन में 40 वर्ष से अधिक के लोगों को मार्च में लगेगी वैक्सीन

ब्रिटेन सरकार इस माह 40 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाने का अभियान शुरू करेगी। समाचार पत्र द टेलीग्राफ ने सोमवार को यह जानकारी दी।
ब्रिटेन में 40 वर्ष से अधिक के लोगों को मार्च में लगेगी वैक्सीन
ब्रिटेन में 40 वर्ष से अधिक के लोगों को मार्च में लगेगी वैक्सीनSocial Media

राज एक्सप्रेस। ब्रिटेन सरकार इस माह 40 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाने का अभियान शुरू करेगी। समाचार पत्र द टेलीग्राफ ने सोमवार को यह जानकारी दी। समाचार पत्र के अनुसार नेशनल हेल्थ सर्विस इस समय 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को वैक्सीन लगवाने के बारे में जानकारी देने के अंतिम चरण में पत्र भेज रही हैं और ऐसा अनुमान है कि इस हफ्ते के अंत तक सात बड़ी प्राथमिकताओं वाले समूहों को वैक्सीन लगवाने के लिए आमंत्रित किया जा सकेगा।

यह भी कहा गया है कि प्रत्येक सप्ताह 25 लाख लोगों को कोरोना वायरस वैक्सीन का पहला डोज दिया जा रहा है और इसके बाद 50 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का टीकाकरण 15 मार्च को किया जा सकेगा। इस कवायद में लगभग दो हफ्ते का समय लगेगा। अगर सब कुछ ठीक रहा तो ब्रिटेन में 40 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को इसी माह टीका लगाया जाएगा।

ब्रिटेन ने राष्ट्रव्यापी कोरोना वैक्सीन कार्यक्रम की शुरुआत आठ दिसंबर को की थी और अब तक दो करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन के टीके लगाए जा चुके हैं। सबसे पहले देश में 70 वर्ष और अधिक आयु के लोगों तथा गंभीर बीमारियों से पीड़ति लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए थे।

इसी बीच ब्रिटेन की राजधानी लंदन सहित पूर्वी इंग्‍लैंड में कोरोना वायरस का नया स्‍ट्रेन काफी हद तक फ़ैल चूका है। लंदन की बेहद खराब हालत के मद्दे नजर यूरोप के साथ ही दुनिया के बहुत से देशों ने ब्रिटेन से आने वाली उड़ानों पर रोक लगा दी है। इसी गंभीर हालत के मद्दे नजर भारत सरकार ने भी आज बैठक बुलाई है।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com