फिलिस्तीनी राष्ट्रपति ने की चुनाव स्थगित करने की घोषणा

फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने शुक्रवार को घोषणा की कि देश में 22 मई को होने वाले विधायी चुनावों को अगली सूचना तक स्थगित कर दिया गया है।
फिलिस्तीनी राष्ट्रपति ने की चुनाव स्थगित करने की घोषणा
फिलिस्तीनी राष्ट्रपति ने की चुनाव स्थगित करने की घोषणाSyed Dabeer Hussain - RE

राज एक्सप्रेस। फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने शुक्रवार को घोषणा की कि देश में 22 मई को होने वाले विधायी चुनावों को अगली सूचना तक स्थगित कर दिया गया है। श्री अब्बास ने कहा, ''हमने चुनाव को तब तक स्थगित करने का फैसला किया है जब तक कि पूर्वी येरुशलम के फिलिस्तीनी लोगों को वोट डालने की अनुमति नहीं दी जाती है।"

राष्ट्रपति अब्बास ने वेस्ट बैंक शहर रामल्लाह में फिलिस्तीन लिबरेशन ऑर्गनाइजेशन (पीएलओ) के नेतृत्व की बैठक के बाद आम चुनाव को स्थगित करने के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि हम एक राष्ट्रीय एकता सरकार बनाने के लिए काम करेंगे, जो कि अंतरराष्ट्रीय प्रस्तावों का पालन करे।

उन्होंने कहा कि हमने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय विशेषकर अमेरिका, संयुक्त राष्ट्र, यूरोपीय संघ, रूस और चीन से आग्रह किया कि वे पूर्वी येरुशलम में फिलिस्तीनियों को चुनाव में भाग लेने की अनुमति देने के लिए इजरायल पर दबाव डाले। ये प्रक्रिया 1993 के ओस्लो समझौते जैसे पीए और इजरायल के बीच पिछले समझौतों के अनुरूप कराए। पीएलओ के नेतृत्व में गुरुवार की शाम को बैठक बुलाई गई थी। बैठक के दौरान श्री अब्बास ने पुन: पुष्टि की कि पूर्वी यरुशलम के बिना कोई चुनाव नहीं हो सकता।

उन्होंने कहा कि इजरायल सरकार ने पूर्वी यरुशलम पर कब्जे वाले फिलिस्तीनी चुनावों को रोका है। उन्होंने इजरायल के चुनाव कराने से इन्कार के बाद इस विषय में एक उचित निर्णय लेने के लिए बैठक बुलाई थी। राष्ट्रपति ने जोर देकर कहा कि पूर्वी येरुशलम में फिलीस्तीनी लोगों को चुनाव में वोट देने का अधिकार है।

गौरतलब है कि श्री अब्बास ने जनवरी में 2021 के आम चुनावों की घोषणा की जिसमें 22 मई को विधायी चुनाव, 31 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव और 31 अगस्त को फिलीस्तीन नेशनल काउंसिल के सर्वोच्च निर्णय लेने वाले निकाय चुनाव भी शामिल होंगे।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com