जकार्ता में PM मोदी, 20वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन को किया संबोधित
हाइलाइट्स :
20वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में PM मोदी का भाषण
आसियान-भारत की एक्ट ईस्ट पॉलिसी को बताया केंद्रीय स्तम्भ
21वीं सदी एशिया की सदी है, हम सब की सदी है- PM मोदी
जकार्ता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जनमाष्टमी के शुभअवसर पर इंडोनेशिया के जकार्ता में है। इस दौरान भारतीय समुदाय के लोगों ने जकार्ता, इंडोनेशिया में उनका हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की... और मोदी-मोदी के नारों के बीच भव्य स्वागत किया। दरअसल, 20वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन और 18वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जकार्ता कन्वेंशन सेंटर पहुंचे और उन्होंने आसियान-भारत शिखर सम्मेलन को संबोधित किया।
वैश्विक विकास में आसियान की अहम भूमिका है :
20वें आसियान शिखर सम्मेलन में PM नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में कहा- हमारी साझेदारी चौथे दशक में प्रवेश कर रही है। इस समिट के शानदार आयोजन के लिए मैं राष्ट्रपति विडोडो का मैं अभिनंदन करता हूं। आसियान समिट की अध्यक्षता के लिए उन्हें बहुत-बहुत बधाई। हमारी History और Geography भारत और आसियान को जोड़ते हैं। साथ ही साझा values, क्षेत्रीय एकता, शांति, समृद्धि और मल्टीपोलर वर्ल्ड में साझा विश्वास भी हमें आपस में जोड़ता है। आसियान-भारत की एक्ट ईस्ट पॉलिसी का केंद्रीय स्तम्भ है।
भारत-आसियान सेंट्रीलिटी और इंडो पैसिफिक पर आसियान के आउट लुक का पूर्ण समर्थन करता है। वैश्विक विकास में आसियान की अहम भूमिका है। वसुधैव कुटुम्बकम, one earth, one family, one future की यही भावना भारत की जी20 अध्यक्षता की थीम है। 21वीं सदी एशिया की सदी है, हम सब की सदी है। इसके लिए आवश्यक है कि हम एक Rules based post Covid world order का निर्माण और मानव कल्याण के लिए सबका प्रयास, फ्री और ओपन इंडो पैसिफिक की प्रगति में और ग्लोबल साउथ की आवाज को बुलंद करने में हम सबके साझे हित है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
हमने पिछले वर्ष भारत-आसियान मैत्री वर्ष मनाया, और अपने संबंधों को एक व्यापक रणनीतिक साझेदारी में बदल दिया...आज वैश्विक अनिश्चितताओं की दुनिया में, हर क्षेत्र में हमारा सहयोग आगे बढ़ रहा है। यह हमारी ताकत और लचीलेपन का प्रमाण है।
21वीं सदी एशिया की सदी है; यह सबकी सदी है. इसके लिए, यह आवश्यक है कि हम एक नियम-आधारित पोस्ट-कोविड विश्व व्यवस्था बनाने के लिए मिलकर काम करें और सभी की भलाई के लिए प्रयास करें। हम सभी ने स्वतंत्र और खुले इंडो-पैसिफिक की प्रगति और वैश्विक दक्षिण की आवाज उठाने में सामूहिक रूप से निवेश किया है।
इंडोनेशिया के जकार्ता में 20वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आसियान के अन्य नेताओं के साथ तस्वीर खिंचाई एवं शिखर सम्मेलन में भाग लेने से पहले भारतीय प्रवासी के सदस्यों से मुलाकात की।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।