टोक्यो में द्विपक्षीय वार्ता में बोले जो बाइडन- भारत और अमेरिका मिलकर बहुत कुछ कर सकते

जापान की राजधानी टोक्यो में पीएम मोदी और जो बाइडन की द्विपक्षीय वार्ता में दोनों नेताओं ने दोस्ती को लेकर यह अहम बयान दिया।
टोक्यो में द्विपक्षीय वार्ता में मोदी और बाइडन
टोक्यो में द्विपक्षीय वार्ता में मोदी और बाइडनSocial Media

जापान। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान के दौरे पर हैं। इस दौरान आज मंगलवार को टोक्यो में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन से पीएम मोदी की द्विपक्षीय वार्ता हुई, दोनों नेताओं की यह चर्चा काफी व्यापक रही।

वैश्विक शांति के लिए भारत-अमेरिका की दोस्ती अहम है :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जो बाइडन की मुलाकात के बारे में विदेश मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि, "दोनों नेताओं के बीच व्यापार, निवेश, प्रौद्योगिकी, रक्षा संबंधों को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा हुई।" टोक्यो में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन संग द्विपक्षीय वार्ता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- वैश्विक शांति के लिए भारत-अमेरिका की दोस्ती अहम है। हमारे समान हितों में विश्वास मजबूत हुआ है। हमारी दोस्ती मानव कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। हिंद-प्रशांत मसले पर हम समान विचारधारा वाले देशों के साथ समान विचार साझा करते हैं, जिससे हमारी चिंताओं और हितों की रक्षा के लिए काम किया जा सके।

मुझे विश्वास है कि हमारे बीच 'इंडिया-यूएसए इन्वेस्टमेंट इनसेंटिव एग्रीमेंट' से निवेश की दिशा में मजबूत प्रगति देखने को मिलेगी। हम तकनीकी के क्षेत्र में अपना द्विपक्षीय सहयोग बढ़ा रहे हैं और वैश्विक मुद्दों पर भी आपसी समन्वय कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

दोनों देशों के बीच विश्वास के बंधन को मजबूत किया :

तो वहीं, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने द्विपक्षीय वार्ता में कहा- भारत और अमेरिका की साझेदारी सही मायने में विश्वास की साझेदारी है। हमारे साझा हितों और मूल्यों ने दोनों देशों के बीच विश्वास के बंधन को मजबूत किया है। मुझे खुशी है कि हम यूएस डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन के लिए भारत में काम को जारी रखने, वैक्सीन उत्पादन, स्वच्छ ऊर्जा पहल का समर्थन करने के लिए समझौता कर चुके हैं। हम इंडो-यूएस वैक्सीन एक्शन प्रोग्राम का नवीनीकरण कर रहे हैं। भारत और अमेरिका मिलकर बहुत कुछ कर सकते हैं। हम भारत के साथ धरती की अब तक की सबसे अच्छी दोस्ती करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com