इटली-ब्रिटेन के दौरे पर PM मोदी, जी-20 शिखर सम्मेलन में होंगे शामिल

PM नरेंद्र मोदी पांच दिनों के इटली और ब्रिटेन के दौरे पर रहेंगे, वे आज सुबह इटली के रोम पहुंच चुके हैं, यहां PM मोदी जी-20 देशों के नेताओं के 16वें शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे...
इटली-ब्रिटेन के दौरे पर PM मोदी, जी-20 शिखर सम्मेलन में होंगे शामिल
इटली-ब्रिटेन के दौरे पर PM मोदी, जी-20 शिखर सम्मेलन में होंगे शामिल Twitter

हाइलाइट्स :

  • इटली और ब्रिटेन के 5 दिवसीय दौरे पर PM नरेंद्र मोदी

  • जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने इटली के रोम पहुंचे PM मोदी

  • इटली के बाद ब्रिटेन के ग्लासगो जाएंगे PM नरेंद्र मोदी

दिल्‍ली, भारत। देश में महामारी कोरोना के संक्रमण की चाल कम होते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विदेश दौरे पर जाने का सिलसिला जारी है, अब वे इटली और ब्रिटेन के पांच दिनों की यात्रा पर गए हैं।

जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने रोम पहुंचे PM मोदी :

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए इटली दौरे पर हैं, वे गुरुवार देर रात के समय ही इटली और ब्रिटेन की 5 दिवसीय यात्रा पर हुए थे। आज सुबह ही PM मोदी इटली के रोम पहुंचे हैं। इस दौरान उन्‍होंने ट्वीट कर जानकारी देते हुए बताया- प्रमुख वैश्विक मुद्दों पर विचार-विमर्श करने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच, जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए रोम में उतरा। मैं रोम की इस यात्रा के माध्यम से अन्य कार्यक्रमों की भी प्रतीक्षा कर रहा हूं।

तो वहीं, PM नरेंद्र मोदी नेे अपने इस दौरे से पहले ट्वीट कर जानकारी देते हुए कहा था, ''मैं रोम में 16वें G-20 लीडर्स समिट में भाग लूंगा और जी-20 देशों के नेताओं के साथ कोरोना महामारी, सतत विकास और जलवायु परिवर्तन से दुनिया की अर्थव्यवस्था और स्वास्थ्य सुधार पर पड़ने वाले असर को लेकर चर्चा में शामिल होऊंगा।''

बता दें कि, इटली के प्रधानमंत्री मारियो ड्रैगी के निमंत्रण पर जी-20 देशों के नेताओं के 16वें शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद PM नरेंद्र मोदी ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के आमंत्रण पर 1 से 2 नवंबर तक ब्रिटेन के ग्लासगो की यात्रा करेंगे। PM मोदी आज 29 से 31 अक्टूबर तक इटली में ही रहेंगे। इसके बाद मोदी ब्रिटेन के शहर ग्लासगो जाएंगे, जहां वे जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र (UN) के तत्वावधान में आयोजित बैठक काप-26 में हिस्सा लेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co