PM मोदी ने कोविड-19 को लेकर जापान और नेपाल के PM से की बातचीत

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 को लेकर जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे और नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा से फोन पर कुछ बातचीत की। जिसकी जानकारी प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर द्वारा दी।
PM Modi talks to PM of Japan and Nepal
PM Modi talks to PM of Japan and NepalKavita Singh Rathore -RE

राज एक्सप्रेस। पूरी दुनिया कोरोना वायरस (कोविंड-19) के संकट से गुजर रही है। हर देश कोरोना संकट से अपने देश की जनता को बचाने के लिए कोई ना कोई उपाय करने में जुटा हुआ है। इसी के चलते भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे और नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा से फोन पर कुछ बातचीत की। जिसकी जानकारी प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट द्वारा दी। उन्होंने दो ट्वीट किए।

प्रधानमंत्री मोदी की दोनों देशों के प्रधानमंत्री से हुई बातचीत :

प्रधानमंत्री ने पहले ट्वीट में शिंजो अबे से की बातचीत के बारे में बताया :

प्रधानमंत्री मोदी ने शिंजो अबे (@abeshinzo) को टैग करते हुए लिखा कि, "मेरी मेरे मित्र और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे से कोविड-19 महामारी को लेकर सफल चर्चा हुई।" उन्होंने आगे लिखा कि, "भारत और जापान का विशेष सामरिक और वैश्विक गठजोड़ (डिवेलप स्पेशल स्ट्रैटेजिक एंड ग्लोबल पार्टनरशिप ) कोविड-19 के बाद दुनिया में हमारे लोगों और भारत के हिंद प्रशांत क्षेत्र और दुनिया को नई प्रौद्योगिकी और समाधान विकसित करने में हमें मदद कर सकता है।"

पीएम मोदी ने दूसरे ट्वीट में नेपाल के प्रधानमंत्री से हुई बातचीत के बारे में बताया :

प्रधानमंत्री मोदी ने नेपाल के प्रधानमंत्री के. पी. शर्मा (@kpsharmaoli) से उनकी बातचीत के बारे के. पी. शर्मा को टैग करते में लिखा कि, "नेपाल के प्रधानमंत्री से सफल बातचीत हुई। हमारी उनसे कोविड-19 के चलते देश की स्थिति के बारे में बात की है। इसके अलावा उन्होंने लिखा कि, "मैं कोविड-19 से निपटने को लेकर नेपाल की जनता की प्रतिबद्धता की सराहना करता हूं। इस कोविड-19 की जंग में हम नेपाल के साथ खड़े हैं।"

बताते चलें, भारत में भी कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। भारत से अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगभग 5 हजार के ऊपर निकल चुकी है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com