Narendra Modi
Narendra ModiSocial Media

ग्लोबल लीडर अप्रूवल रेटिंग में दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता मोदी, दूसरे स्थान पर ओब्राडोर, बाइडन-सुनक पिछड़े

प्रधानमंत्री मोदी एक बार फिर दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता के रूप में सामने आए हैं। उन्होंने हाल के दिनों में जो वैश्विक प्रभामंडल निर्मित किया है, उसके सामने दुनिया के बड़े-बड़े नेता नहीं टिक पाए।

राज एक्सप्रेस। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता के रूप में सामने आए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल के दिनों में जो वैश्विक प्रभामंडल निर्मित किया है, उसके सामने दुनिया के बड़े-बड़े नेता नहीं टिक पाए। मॉर्निंग कंसल्ट की ओर से जारी ग्लोबल लीडर अप्रूवल लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर शीर्ष पर आए हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने 22 देशों के नेताओं को पछाड़ कर इस सूची में शीर्ष स्थान हासिल किया है। ताजा सर्वेक्षण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वयस्‍क आबादी में 76 फीसदी अप्रूवल रेटिंग मिली है। प्रधानमत्री मोदी के बाद मैक्सिको के राष्‍ट्रपति एंड्रेस लोपेज ओब्राडोर को दूसरा स्थान मिला है। एंड्रेस लोपेज ओब्राडोर को 61 फीसदी वयस्‍कों ने अपनी पहली पसंद बताया। इस सूची में तीसरे स्थान पर स्विटजरलैंड के राष्‍ट्रपति अलैन बेरसेट आए हैं। जिन्हें 55 फीसदी अप्रूवल रेटिंग मिली है। सर्वेक्षण में कहा गया है कि सितंबर 2021 के बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता में लगातार इजाफा हुआ है।

टॉप 5 में भी जगह नहीं बना पाए जो बाइडन

इस सूची में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को टॉप पांच में भी जगह नहीं मिली है। अमेरिका की ग्लोबल सर्वे कंपनी मॉर्निंग कंसल्‍ट के मुताबिक, इस सूची में इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी को चौथा स्थान और 49 फीसदी की अप्रूवल रेटिंग मिली है। ब्राजील के राष्‍ट्रपति लूला डी सिल्‍वा को 49 फीसदी रेटिंग के साथ पांचवां स्‍थान मिला है। इस लिस्ट में बाइडन को 41 फीसदी अप्रूवल रेटिंग के साथ छठा स्थान मिला है। कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो को 39 फीसदी अप्रूवल रेटिंग के साथ सातवें नंबर पर रखा गया है। स्पेन के पीएम पेड्रो सांचेज को 38 फीसदी अप्रूवल रेटिंग मिली है और वह इस सूची में 8वें स्थान पर हैं। इस लिस्ट में 10 वें स्थान पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को जगह मिली है। उनकी ग्लोबल लीडर अप्रूवल रेटिंग 34 फीसदी है।

76 फीसदी लोगों ने पीएम मोदी को सराहा

सर्वे में शामिल करीब 76 फीसदी लोगों ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को सही दिशा में ले जा रहे हैं। ताजा सर्वेक्षण 26 जनवरी से 31 जनवरी 2023 के बीच कराया गया। सर्वेक्षण कराने वाली संस्था का कहना है कि सर्वेक्षण के दौरान अमेरिका में 45,000 लोगों से बात की गई। वहीं दुनिया भर में औसतन 500 से लेकर 5000 लोगों के बीच सर्वेक्षण कराया गया। इस सर्वेक्षण के आधार पर लोकप्रियता का क्रम निर्धारित किया गया। यह सर्वेक्षण ऑनलाइन तरीके से वयस्‍कों के बीच कराय़ा गया था। संस्‍था ने बताया कि भारत में खासतौर पर शिक्षित लोगों को सर्वेक्षण में शामिल किया गया था। सर्वेक्षण में सामने आया कि पीएम मोदी ही इस समय देश और दुनिया मे्ं सबसे लोकप्रिय नेता है। सर्वेक्षण के दौरान लोगों ने कहा कि हाल के दिनों में पैदा हुई वैश्विक चुनौतियों को पीएम मोदी ने जिस कुशलता से निपटाया वह उन्हें एक कुशल रणनीतिकार के रूप में स्थापित करती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com