एथेंस में बोले PM नरेंद्र मोदी
एथेंस में बोले PM नरेंद्र मोदी Raj Express

एथेंस में बोले PM नरेंद्र मोदी- हमने जल्द ही एक प्रवासन और गतिशीलता साझेदारी समझौता करने का निर्णय लिया

ग्रीस के एथेंस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ग्रीस के प्रधान मंत्री श्री क्यारीकोस मित्सोटाकिस ने संयुक्त प्रेस वार्ता को संबोधित किया। इस दौरान PM ने अपने संबोधन में कहीं ये बातें...

ग्रीस। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ग्रीस के प्रधान मंत्री श्री क्यारीकोस मित्सोटाकिस ने एथेंस में संयुक्त प्रेस वार्ता को संबोधित किया। इस दौरान उन्‍होंने ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर प्रदान करने के लिए राष्ट्रपति और हेलेनिक गणराज्य के लोगों को धन्यवाद दिया।

एथेंस में संयुक्त प्रेस वार्ता में PM नरेंद्र मोदी ने कहा- ग्रीस और भारत... ये एक स्वाभाविक मिलन है। विश्व की दो पुरातन सभ्यताओं के बीच, विश्व की दो पुरातन लोकतांत्रिक ​विचारधाराओं के बीच, विश्व के दो पुरातन व्यापारिक व सांस्कृतिक संबंधों के बीच। हमारे संबंधों की नींव जितनी प्राचीन है, उतनी ही मजबूत है। दो पुराने मित्रों की तरह हम एक-दूसरे की भावनाओं को समझते हैं और उसका आदर करते हैं। 40 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद भारत के किसी प्रधानमंत्री का ग्रीस आना हुआ है, लेकिन न तो हमारे संबंधों की गहराई कम हुई है और न ही रिश्तों की गर्मजोशी में कमी आई है।

उन्‍होंने कहा, मैं ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर प्रदान करने के लिए राष्ट्रपति और हेलेनिक गणराज्य के लोगों को धन्यवाद देता हूं। मैं बहुत आभारी हूं और 140 करोड़ भारतीयों की ओर से यह सम्मान स्वीकार करता हूं।' आज प्रधानमंत्री जी और मैंने भारत-ग्रीस पार्टनरशिप को स्ट्रैटेजिक स्तर पर ले जाने का निर्णय लिया है। हमने तय किया है कि हम Defense and security, infrastructure, कृषि, शिक्षा, new and emerging technology और स्किल डेवलपमेंट के क्षेत्र में अपने सहयोग को बढ़ा कर अपने स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप को मजबूती देंगे।

दोनों देशों के बीच skilled migration को सुगम बनाने के लिए, हमने जल्द ही एक माइग्रेशन एण्ड मोबिलिटी partnership एग्रीमेंट करने का निर्णय लिया। हमारा मानना है कि अपने प्राचीन people to people संबंधों को नया रूप देने के लिए हमें सहयोग बढ़ाना चाहिए। ग्रीस ने India-EU trade और इनवेस्टमेंट एग्रीमेंट पर अपना समर्थन प्रकट किया। यूक्रेन के मामले में, दोनों देश Diplomacy और Dialogue का समर्थन करते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

  • मैं Hellenic Republic के लोगों और राष्ट्रपति जी का हार्दिक धन्यवाद करता हूं कि आज उन्होंने मुझे ''Grand Cross of the Order of Honour'' से सम्मानित किया। 140 करोड़ भारतीयों की ओर से मैंने यह पुरस्कार स्वीकार किया और अपना आभार व्यक्त किया।

  • भारत और ग्रीस के साझा मूल्य एक-दूसरे के साथ हमारी लंबी और गहरी साझेदारी का आधार हैं। दोनों देशों ने दुनिया भर में लोकतांत्रिक मूल्यों और आदर्शों को स्थापित करने में ऐतिहासिक योगदान दिया है। मुझे यकीन है कि हमारी दोस्ती समय की कसौटी पर खरी उतरेगी और आने वाली पीढ़ियों के लिए एक अमर छाप छोड़ेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com