अमेरिका प्रस्थान से पहले PM नरेंद्र मोदी ने कही ये बात...

PM नरेंद्र मोदी अमेरिका के दौरे पर जा रहा है, इस दौरान उन्‍होंने अमेरिका के लिए प्रस्थान करने से पहले ट्वीट के जरिए अपनी यात्रा के बारे में जानकारी दी।
अमेरिका प्रस्थान से पहले PM नरेंद्र मोदी ने कही ये बात...
अमेरिका प्रस्थान से पहले PM नरेंद्र मोदी ने कही ये बात...Twitter

दिल्‍ली, भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज 22 सितंबर से अमेरिका के लिए प्रस्थान कर रहे हैं, इस दौरान उन्‍होंने अपनी अमेरिका यात्रा शुरू करने से पहले ट्वीट के माध्‍यम से यह संदेश साझा किया है।

PM ने US यात्रा के बारे में दी जानकारी :

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर अपनी यात्रा के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि, ''22-25 सितंबर के बीच अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान मैं राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी की समीक्षा करूंगा और पारस्परिक हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करूंगा।''

इसके अलावा एक अन्य ट्वीट में PM मोदी ने यह भी बताया-

राष्ट्रपति बाइडेन, ऑस्ट्रेलियाई पीएम स्कॉट मॉरिसन और जापान के पीएम योशीहिदे सुगा के साथ पहले व्यक्तिगत रूप से क्वाड नेताओं की समिट में भाग लूंगा। शिखर सम्मेलन हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए साझा दृष्टिकोण के आधार पर भविष्य के लिए प्राथमिकताओं की पहचान करने का अवसर प्रदान करता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

तो वहीं, PM नरेंद्र मोदी की US यात्रा को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की भी प्रतिक्रिया आई, जिसमें उन्‍होंने कहा- शुक्रवार को पीएम मोदी के साथ यह पहली इन-पर्सन मीटिंग होगी। भारत के साथ हमारी वैश्विक साझेदारी के दृष्टिकोण से स्वतंत्र और खुले इंडो-पैसिफिक संबंध को बनाए रखने के लिए एक साथ काम करके यह वास्तव में ताकत से ताकत की ओर जाने का अवसर होगा।

बता दें कि, आज बुधवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के लिए रवाना हो रहे है और वे देर रात अमेरिका में वाशिंगटन डीसी पहुंचेंगे। इसके बाद अगली सुबह वह अमेरिका के शीर्ष सीईओ से मुलाकात व अन्‍य कार्यक्रमों में हिस्‍सा लेंगे और 26 सितंबर को भारत लौटेंगे। इस बीच भारत के PM मोदी और अमेरिका के राष्‍ट्रपति जो बाइडेन की बैठक को लेकर व्हाइट हाउस की ओर से यह कहा गया कि, ''भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति जो बाइडन के बीच 24 सितंबर को होने वाली पहली द्विपक्षीय बैठक से दोनों देशों के बीच संबंध को और मजबूती मिलेगी और क्वाड समूह को नयी गति देने में मदद मिलेगी।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com