बांग्लादेश के शहीद स्मारक में PM मोदी ने लगाया पेड़ व विजिटर बुक पर लिखा संदेश

बांग्लादेश दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सावर में राष्ट्रीय शहीद स्मारक पहुंचे, यहां उन्‍होंने एक पेड़ लगाया एवं विजिटर बुक में अपना संदेश लिखा...
बांग्लादेश के शहीद स्मारक में PM मोदी ने लगाया पेड़ व विजिटर बुक पर लिखा संदेश
बांग्लादेश के शहीद स्मारक में PM मोदी ने लगाया पेड़ व विजिटर बुक पर लिखा संदेशPriyanak Sahu-RE

बांग्लादेश। आजादी के 50 साल पूरे होने का बांग्लादेश जश्न मना रहा। जश्न के इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बतौर मुख्य अतिथि बांग्लादेश के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे। कोरोना काल की शुरूआत के बाद ये उनकी पहली विदेश यात्रा है।

PM ने राष्ट्रीय शहीद स्मारक का किया दौरा :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बांग्लादेश के ढाका पहुंचने के बाद सावर में राष्ट्रीय शहीद स्मारक का दौरा किया और शहीद समाधी स्थल पर बांग्लादेश के लिबरेशन युद्ध के बहादुरों को उनके महान बलिदान के लिए PM मोदी ने शहीदों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की।

राष्ट्रीय शहीद स्मारक पर PM मोदी ने लगाया पेड़ :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ढाका के सावर में राष्ट्रीय शहीद स्मारक पर पौधारोपण किया, यहां उन्‍होंने एक पेड़ लगाया। तो वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सावर के राष्ट्रीय शहीद स्मारक पर विजिटर बुक में अपना संदेश लिखा। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश की आजादी के 50 साल पूरे होने के अवसर पर कई कार्यक्रम में शामिल होंगे।

तो वहीं, आज सुबह जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बांग्लादेश के ढाका पहुंचेे तो यहां ढाका के एयरपोर्ट पर बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने उनका स्वागत किया। साथ ही यहां पर PM मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया।

बता दें कि, बांग्लादेश की आजादी के 50 साल पूरे होने के इस जश्न में शामिल होने और बांग्लादेश दौरे से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने बताया था- वह प्रधानमंत्री शेख हसीना के आमंत्रण पर 26-27 मार्च, 2021 को बांग्लादेश दौरे पर जा रहे हैं। उन्हें खुशी है कि वह कोविड-19 महामारी के बाद पहली विदेश यात्रा पर किसी पड़ोसी देश जा रहे हैं। शुक्रवार को बांग्लादेश के राष्ट्रीय दिवस समारोह व बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान की जन्मशती के अवसर पर आयोजित समारोह में हिस्सा लेंगे। साथ ही उन्होंने बांग्लादेश की आर्थिक प्रगति को लेकर शेख हसीना के नेतृत्व की प्रशंसा की और भारत की ओर से बांग्लादेश को पूरा सहयोग देने की भी बात कही।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com