Iman Mazari
Iman Mazari Raj Express

पाक सेना को दहशतगर्द बताने वाली पूर्व मंत्री की बेटी ईमान मजारी का पुलिस ने घर से अपहरण किया

पाक सेना की आलोचना करने पर इमरान के नेतृत्व वाली पूर्व पाक सरकार में मंत्री रहीं शिरीन मजारी की बेटी ईमान हाजिर मजारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

हाईलाइट्स

  • तहफूज एक उर्दू का शब्द है, जिसे हिंदी में साजिश या षड़यंत्र के रूप में समझा जा सकता है

  • रैली या जलसे में सियासत, आर्थिक बदहाली और सेना के सताए हुए हजारों लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया

  • पूर्व मानवाधिकार मंत्री की बेटी भी भाषण देने मंच पर पहुंची। आवेश में आकर पाक सेना के खिलाफ लगाने लगीं नारे

राज एक्सप्रेस। पाक सेना की आलोचना करने पर इमरान खान के नेतृत्व वाली पूर्व पाक सरकार में मंत्री रहीं शिरीन मजारी की बेटी ईमान हाजिर मजारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। देश की राजधानी के बीचों-बीच पश्तून तहफूज मूवमेंट (पीटीएम) जलसे का आयोजन किया गया था। तहफूज एक उर्दू का शब्द है, जिसे हिंदी में साजिश या षड़यंत्र के रूप में समझा जा सकता है। इस जलसे में सियासत, आर्थिक बदहाली और सेना के सताए हुए हजारों लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। पूर्व मानवाधिकार मंत्री की बेटी भी भाषण देने मंच पर पहुंची और आवेश में आकर पाकिस्तान की सेना के खिलाफ नारे लगाने लगीं।

भाषण -देने के अगले ही दिन किया गया अपहरण

उन्होंने कहा-यह जो दहशतगर्दी है वहां मौजूद हजारों लोग ने आगे का वाक्य पूरा किया- इसके पीछे वर्दी है। इस रैली में पाकिस्तान की सेना की जमकर आलोचना की गई। जलसे के अगले ही दिन सिविल ड्रेस में कुछ पुलिसवाले पूर्व मंत्री के घर पहुंचे और उनकी लड़की को साथ ले कर चले गए। इस घटना को 24 घंटे हो चुके हैं, लेकिन अब तक लड़की का कोई अता-पता नहीं चल सका है।

शिरीन मजारी की बेटी हैं ईमान मजारी

जलसे में पाक सेना के खिलाफ नारे लगाने वाली लड़की कोई और नहीं इमरान खान के नेतृत्व वाली पूर्व पाक सरकार में मंत्री रहीं शिरीन मजारी की बेटी इमान हाजिर मजारी हैं। दो दिन पहले 18 अगस्त को इस्लामाबाद में एक रैली (जलसे) का आयोजन किया गया था। जलसा ठीक सुप्रीम कोर्ट के सामने आयोजित किया गया। इसमें पश्तून समुदाय के कई नेताओं ने हिस्सा लिया था।

जब इमान मजारी मंच पर पहुंची तो उन्होंने सेना को कोसना शुरू कर दिया। इमान मजारी ने रैली में कहा कि पाकिस्तानी में होने वाले आतंकी हमलों के लिए पाक अर्मी ही जिम्मेदार है। वही, असली आतंकवादी हैं। उन्होंने मंच से सेना के खिलाफ 'ये जो दहशतगर्दी है, इसके पीछे वर्दी है' जैसे नारे भी लगवाए।

सूरज निकलने से पहले पहुंची पुलिस

पाकिस्तान की पूर्व मानव अधिकार मंत्री शिरीन ने बताया कि रैली के अगले ही दिन सूरज निकलने से पहले पुलिस उनके घर पहुंच गई और उनकी बेटी को किडनैप कर लिया है। सादी वर्दी में आई पुलिस की टीम ने उनके घर का दरवाजा तोड़ा और घर की तलाशी लेने लगे। जब शिरीन ने उनसे पूछा कि वे क्यों आए हैं? तो कुछ पुलिसकर्मियों ने इमान को घर से बार निकाला और अपने साथ लेकर चले गए। इस दौरान इमान ने उनसे कहा कि उसने घर के कपड़े पहन रखे हैं, कम से कम उसे कपड़े तो बदल लेने दिया जाए, पर पुलिसकर्मिों ने उसकी कोई बात नहीं सुनी। वे उन्हें उसी हालत में अपने साथ ले गए।

घर में थीं सिर्फ 2 महिलाएं

शिरीन मजारी ने बताया कि पुलिसवाले अपने साथ उनके सीसीटीवी कैमरे और लैपटॉप भी उठाकर ले गए। जिस समय पुलिसवाले आए, उस समय घर में केवल 2 महिलाएं ही थीं। इस पूरी वारदात को जायज बताते हुए पाक पुलिस ने कहा है कि इमान लगातार देश के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप कर रही थीं। उन पर धरना देने और विरोध प्रदर्शन करने का केस दर्ज है। बता दें पाकिस्तान में 9 मई को हुई हिंसा के बाद इमान की मां शिरीन मजारी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। शिरीन मजारी को उस घटना के बाद कई बार अरेस्ट किया गया, जिससे आहत होकर उन्होंने इमरान खान की पार्टी पीटीआई छोड़ दी थी।

पुलिस वालों ने सीसीटीवी कैमरे और गेट तोड़ा

शनिवार को हुई गिरफ्तारी से पहले, इमान ने खुद एक्स (ट्विटर) पर अपडेट हाल पोस्ट किया। इसमें उन्होंने बताया कि कैसे पुलिसकर्मियों ने उनके घर के कैमरे तोड़ दिए, गेट पीटा और फिर फांद कर बाउन्ड्री में घुस आए। इस बीच, पाकिस्तान के मानवाधिकार आयोग ने इमान की गिरफ्तारी की निंदा की है और उनकी तत्काल रिहाई की मांग की है। गिरफ्तारी के बाद संगठन ने इस्लामाबाद पुलिस के कृत्य को 'अस्वीकार्य' बताते हुए एक्स (ट्विटर) पर कहा, जिस तरह से इस्लामाबाद पुलिस बिना किसी वारंट के उसके घर में घुस गई, वह अस्वीकार्य है। कांग्रेस ने नई कार्यसमिति का ऐलान कर दिया है। इसमें मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह और राहुल गांधी समेत 39 नेता बतौर सदस्य शामिल हैं। सीडब्लूसी में सचिन पायलट को भी एंट्री मिली है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co