पाकिस्तान : सड़क से संसद तक हंगामा, सेना ने किया संसद में विपक्षी नेताओं को गिरफ्तार

रूस-यूक्रेन के युद्ध के बीच पाकिस्तान में हुए हंगामे ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है। पाक संसद में जोरदार हंगामा होने के बाद सेना को संसद में प्रवेश लेना पड़ा। साथ ही नेताओं को गिरफ्तार करना पड़ा।
सेना ने किया संसद में विपक्षी नेताओं को गिरफ्तार
सेना ने किया संसद में विपक्षी नेताओं को गिरफ्तारSocial Media

पाकिस्तान, दुनिया। जहां, इन दिनों चारों तरफ सिर्फ रूस और यूक्रेन की चर्चा चल रही थी, इसी बीच बीती देर रात पाकिस्तान में हुए हंगामे ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है। जी हां, गुरुवार देर रात पाकिस्तान में संसद से लेकर सड़क तक जोरदार हंगामा हुआ और इसी दौरान सेना को संसद में प्रवेश लेना पड़ा। साथ ही कई विपक्षी नेताओं को गिरफ्तार भी करना पड़ा।

पाक संसद में हंगामा :

दरअसल, पाकिस्तान में गुरुवार रात संसद में जमकर हंगामा हुआ। इस हंगामे का कारण कई नेताओं की गिरफ्तारी हुई है। जी हां, इस्लामाबाद पुलिस ने पार्लियामेंट लॉज के अंदर चलाये गए एक ऑपरेशन के दौरान विपक्ष के जेयूआई-एफ एमएनए (JUI-F MNA) सलाहुद्दीन अयूबी और मौलाना जमाल-उद-दीन के साथ ही 19 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इन पर आरोप लगाया है कि, यह सभी पार्लियामेंट लॉज में जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम के वर्दीधारी स्वयंसेवी बल अंसारुल इस्लाम के सदस्यों के साथ घुसपैठ की है और इसी के चलते यह कार्रवाई की गई है।

ऑपरेशन का नेतृत्व :

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि, इस्लामाबाद पुलिस ने पार्लियामेंट लॉज के अंदर चलाये गए ऑपरेशन का नेतृत्व खुद इस्लामाबाद के पुलिस महानिरीक्षक द्वारा किया गया था। इस हंगामे के दौरान इस्लामाबाद के पुलिस महानिरीक्षक मुहम्मद अहसान यूनुस ने लॉज के अंदर बीच-बचाव किया। इस मामले में सामने आई मीडिया रिपोर्ट की मानें तो, गृह मंत्री शेख राशिद ने आरोप लगाया है कि, 'जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम ने जान बूझकर पार्लियामेंट लॉज में अंसारुल इस्लाम के सदस्यों की घुसपैठ करवाई थी। ये लोग लॉज के अंदर छिपे हुए थे। हम चाहते थे कि मामले को शांति से सुलझाया जाए, लेकिन उन्होंने पुलिस अधिकारियों को पीटा और बंद कर दिया। अंसारुल इस्लाम के सदस्यों को हमें नहीं सौंपा। हम इन जैसे दूसरों को संसद में प्रवेश करने से रोकने की भी कोशिश कर रहे हैं।'

क्यों हुआ हंगामा ?

सामने आई रिपोर्ट की मानें तो पाकिस्तान में इमरान खान सरकार के खिलाफ एक अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है। इस प्रस्ताव को लाने के बाद हुई अनबन के चलते मौलाना फजल-उर-रहमान की पार्टी के एक सांसद को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद तो विपक्ष ने सरकार के खिलाफ मोर्चा ही खोल दिया और फिर संसद से लेकर सड़क तक जोरदार हंगामा हुआ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com